UP
IAS नेहा शर्मा ने महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश का कार्यभार संभाला
पारदर्शिता, सरलता और नागरिक सुविधा को बताया प्राथमिकता

LUCKNOW: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा ने गुरुवार को महानिरीक्षक निबंधन के पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की तथा प्राथमिकताओं को लेकर अपने विचार साझा किए।
नेहा शर्मा ने कहा कि, “निबंधन विभाग आम नागरिकों के जीवन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में हमारी पहली जिम्मेदारी है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, सुलभ और समयबद्ध हो। विभागीय दक्षता, सेवा की गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में रहेगा।
इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनसेवा की भावना, नैतिक आचरण, और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय और फील्ड स्तर पर कर्मचारियों की भूमिका प्रणाली के भरोसे को तय करती है।