Blog

जियो फाइनेंस देगा शेयर्स और म्यूचुअल फंड के बदले लोन

जियो फाइनेंस लिमिटेड ने डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज में कदम रखा

मुंबई: जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL) ने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) के क्षेत्र में कदम रख दिया है। डीमैट एकाउंट में रखी सिक्योरिटीज जैसे की शेयर और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर ग्राहक लोन ले सकेंगे और वह भी बिना उन्हें बेचे।

कंपनी का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और OTP-आधारित है। जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से मात्र 10 मिनट में एक करोड़ रु तक का लोन लिया जा सकेगा। बताते चलें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की NBFC (नॉन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी) शाखा है जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL)।

कंपनी इसे डिजिटल-फ़र्स्ट वित्तीय सेवा के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बता रही है। इसे ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसमें लोन अगेंस्ट शेयर्स और लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फ़ंड्स जैसी सेवाएं शामिल हैं।

लोन के लिए ब्याज दरें ग्राहक के पर्सनल रिस्क प्रोफाइल के अनुरूप होंगी। कंपनी ने इन्हें काफी कम रखने की कोशिश की है, ब्याज दरें 9.99% से शुरू होंगी। ये लोन अधिकतम तीन साल तक की अवधि के लिए होंगे और इनमें कोई फ़ोरक्लोज़र शुल्क नहीं लगेगा। 

ग्राहक 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं, जो उनके व्यक्तिगत रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से बनाया गया है। ये लोन अधिकतम 3 साल की अवधि के लिए हैं, जिसमें कोई फोरक्लोजर फीस नहीं है। जियो फाइनेंस ऐप पर लोन अगेंस्ट सिक्‍योरिटीज (LAS) चुनने से, ग्राहकों को शॉर्ट-टर्म के लिए फंड तक सुविधाजनक पहुंच मिलती है, जबकि उनके लॉन्ग-टर्म निवेश की ग्रोथ ट्रैक पर बनी रहती है।

जियो फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ कुसल रॉय ने कहा, “लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ का लॉन्च हमारी व्यापक डिजिटल रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के वित्तीय सेवाओं तक पहुँच के तरीके को बदलना है। यह लॉन्च वित्तीय सेवाओं को अधिक सुलभ, तेज और ग्राहक-केंद्रित बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज के साथ होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी और कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग भी की जा सकती है।

इसके अलावा जियो फाइनेंस ऐप वित्तीय सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करता है, जैसेकि यूपीआई पेमेंट, मनी ट्रांस्फर, बचत खाते, डिजिटल सोना, बीमा और निवेश पोर्टफोलियो ट्रैकिंग आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button