Health

KGMU रेस्पिरेटरी मेडिसिन के डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने हासिल की NEET SS परीक्षा में 7वीं रैंक

लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ (KGMU) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के सीनियर रेज़िडेंट डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने हाल ही में आयोजित नीट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) परीक्षा 2025 की रेस्पिरेटरी मेडिसिन समूह परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 7 (All India Rank 7) प्राप्त कर विभाग, संस्थान एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा का परिणाम 23 जनवरी 2026 को घोषित किया गया।

डॉ. हिमांशु की इस सफलता से न केवल चिकित्सा विश्वविद्यालय बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।

एमडी के तुरंत बाद मिली बड़ी सफलता

रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग (Respiratory Medicine) के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत (Dr Suryakant) ने डॉ. हिमांशु को बधाई देते हुए उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने बताया कि डॉ. हिमांशु ने नवंबर 2025 में ही अपनी एमडी (MD) की परीक्षा पास की थी। इसके तुरंत बाद, विभाग के मार्गदर्शन और अपने कठिन अनुशासन के दम पर उन्होंने दिसंबर 2025 में आयोजित नीट सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) जैसी कठिन परीक्षा में यह मुकाम हासिल किया।

सफलता का इतिहास रहा है विभाग का

डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि रेस्पिरेटरी मेडिसिन (Respiratory Medicine) विभाग का इतिहास नीट सुपर स्पेशलिटी में हमेशा से शानदार रहा है। इससे पहले 2018 में विभाग के डॉ. अंबरीश जोशी ने पूरे देश में प्रथम स्थान (Rank 1) प्राप्त किया था। इसके अलावा, पिछले वर्षों में डॉ. कार्तिक नागराजू, डॉ. आयुष जैन, डॉ. ऋचा त्यागी, डॉ. यश जगधारी, डॉ. अंकित पटेल, डॉ. नंदिनी दीक्षित, डॉ. एन मैरी रॉयसन और डॉ. संदीप कुमार जैसे होनहार छात्र भी इस परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ चुके हैं।

कुलपति ने दी शुभकामनाएं

केजीएमयू (KGMU) की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद (VC Dr. Sonia Nityanand) ने डॉ. हिमांशु अग्रवाल की इस उपलब्धि पर उन्हें विशेष बधाई दी। उन्होंने रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के शैक्षणिक माहौल और निरंतर मिल रही सफलताओं की भी प्रशंसा की। इस मौके पर विभाग के सभी फैकल्‍टी के सदस्यों, साथी रेजिडेंट्स और डॉ. हिमांशु के परिवार ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button