लेफ्टिनेंट डॉ. रजनीश कुमार यादव राज्यपाल पदक अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में अध्यापन कर रहे लेफ्टिनेंट (डॉ.) रजनीश कुमार यादव को राज्यपाल पदक अवार्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. यादव 64 यूपी बटालियन, एनसीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हैं।
डॉ. रजनीश को यह सम्मान एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन और उसमें उनकी असाधारण प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है।
उन्होंने ब्लड डोनेशन कैंप, मलिन बस्तियों में कपड़ों का वितरण, बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, वृद्धाश्रमों में उत्सव मनाने, और मिशन शक्ति जैसे अभियानों में एनसीसी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। इसके अलावा, उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के विभिन्न कैंपों में चयन, अग्निवीर और अन्य अधिकारियों के रूप में चयन, तथा लखनऊ विश्वविद्यालय में 26 जनवरी की परेड और गार्ड ऑफ ऑनर के आयोजन में भी अहम योगदान दिया है।
डॉ. यादव के इस समर्पण को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय ने उनकी अनुशंसा की, जिसके आधार पर राज्यपाल ने उन्हें मेडल ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने डॉ. रजनीश कुमार यादव को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
