यूपी में लंपी स्किन डिजीज (LSD) से बचाव के लिए पशुओं को लगाई जाएंगी 60 हजार वैक्सीन

लंपी स्किन डिजीज (LSD) नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक, पूर्वांचल के जिलों में 60 हजार वैक्सीन का वितरण

LUCKNOW: उत्‍तर प्रदेश में पशुपालन विभाग लंपी स्किन डिजीज (LSD) की रोकथाम के लिए लगातार सक्रिय है। लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में एक “इम्यून बेल्ट” विकसित की जा रही है।

इसके तहत पूर्वांचल के देवीपाटन, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या और बस्ती मंडलों में पशुओं को 60,000 वैक्‍सीन लगाई जाएंगी। इसके लिए बंगलुरु से प्‍लेन के द्वारा 60,000 लंपी प्रो-स्पेसिफिक वैक्सीन का वितरण किया जा रहा है।

पशुपालन निदेशालय लखनऊ मुख्यालय से संयुक्त निदेशक (रोग नियंत्रण) डॉ. विवेकानन्द ने शनिवार को देवीपाटन, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या और बस्ती मंडलों की मोबाइल वेटनरी यूनिट 1962 के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी।

डॉ. विवेकानन्द ने बताया कि किसी भी गांव या क्षेत्र में बीमारी तेजी से फैलने की स्थिति में संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी तत्काल क्लीनिकल सैंपल्स को IVRI (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) या अन्य उच्च स्तरीय जांच केंद्रों पर भेजें, ताकि शीघ्र जांच और निदान संभव हो सके।

डॉ. विवेकानन्‍द ने बताया कि विभिन्न जिलों में एक “इम्यून बेल्ट” विकसित की जा रही है, जिसके अंतर्गत बेंगलुरु से हवाई मार्ग द्वारा मंगाई गई 60,000 लंपी प्रो-स्पेसिफिक वैक्सीन (Lumpy Skin Disease) का वितरण किया जा रहा है। यह कार्य गोरखपुर के मंडलीय अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है।

संयुक्त निदेशक डॉ. विवेकानंद ने एपी-सेंटर की पहचान पर बल देते हुए कहा कि जहाँ-जहाँ बीमारी से अधिक पशु प्रभावित हैं, वहाँ विशेष अभियान चलाकर जांच, उपचार एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

संयुक्त निदेशक ने सभी मंडलों के पशु चिकित्सकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे इस मुहिम में पूरी तत्परता के साथ सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक पशुओं को सुरक्षित किया जा सके और रोग के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

Exit mobile version