आयुष्मान भारत योजना की कड़ी में जुड़ीं नई सेवाएं

आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे

Lucknow: आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के सात वर्ष पूरे होने के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आयुष्मान संपर्क, आयुष्मान सारथी और आयुषी एआई चैट बोट का शुभारंभ किया। साथ ही पीएमजे हैंडबुक, आशा ई-बुक और आयुष्मान कॉमिक बुक का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ निजी एवं सरकारी क्षेत्र की उन चिकित्सा इकाइयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें: कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में शुरू हुई थ्रीडी डिजिटल मैमोग्राफी जांच

उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिससे अब तक 9 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इसके तहत लाभार्थियों को उनकी पसंद के निजी एवं सरकारी दोनों अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक अस्पतालों को योजना से जोड़ा जा रहा है ताकि आमजन को सरल और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

इसे भी पढ़ें: 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए लखनऊ में बनेगी विश्वस्तरीय टेंट सिटी

उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही तकनीक के माध्यम से अग्रिम अपॉइंटमेंट की सुविधा सभी अस्पतालों में शुरू की जाएगी, जिससे मरीजों को लाइन में लगने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और समय पर उपचार सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से अपील की कि वे मरीजों की सेवा को भगवान की सेवा मानकर करें, क्योंकि चिकित्सा सेवा एक पवित्र कार्य है और इसके लिए ईश्वर ने ही उन्हें चुना है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और स्वस्थ राज्य ही सही मायनों में प्रगति कर सकता है। श्री पाठक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। किसानों को एमएसपी और किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, वहीं सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं में तेजी से सुधार हो रहा है।

Exit mobile version