LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में अब स्तन से जुड़ी बीमारियों की अत्याधुनिक थ्रीडी डिजिटल मैमोग्राफी जांच सुविधा शुरू हो गई है। सोमवार को निदेशक डॉ. एम.एल.बी. भट्ट ने इस सेवा का शुभारंभ किया।
स्तन कैंसर पीडि़त महिलाओं के लिए बड़ी सुविधा
अभी तक संस्थान में मैमोग्राफी जांच की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण स्तन कैंसर (Breast Cancer) की आशंका में आने वाली महिलाओं को अन्य अस्पतालों में भटकना पड़ता था। अब इस यूनिट के शुरू होने से मरीजों को समय पर जांच और उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
स्तन कैंसर के शुरुआती चरण में पहचान संभव
डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि यह सुविधा महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि नई मशीन स्तन कैंसर (Breast Cancer) के शुरुआती चरण में ही बीमारी का पता लगाने में सक्षम है। रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद गुप्ता ने बताया कि लगभग 5.15 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित यह यूनिट डिजिटल ब्रेस्ट टोमोसेंसिस थ्रीडी तकनीक पर आधारित है। इसके जरिए स्तन में बहुत छोटी गांठ का भी आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
इस अवसर पर सीएमएस डॉ. विज्येद्र, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय, रजिस्ट्रार डॉ. आयुष लोहिया, रेजिडेंट डॉक्टर, टेक्नीशियन और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।