दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध यूपी मे- सुदर्शन
Lucknow: सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी जो करोड़ों युवाओं की आवाज़ हैं और दलित, पिछड़े, शोषित व पीडीए समाज के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं उनके खिलाफ खुले मंच से गुंडों द्वारा हत्या और गोली मारने की धमकी देना बेहद निंदनीय है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब ऐसे आपराधिक बयान सार्वजनिक रूप से दिए जा रहे हैं, तो सरकार चुप क्यों है? कोई कानूनी कार्रवाई न होना यह साफ संकेत देता है कि इन गुंडों को सरकार का मौन समर्थन प्राप्त है।
श्री सुदर्शन ने कहा कि जब पीडीए की सरकार बनेगी, तो इस तरह भय फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने प्रदेश की दलित विरोधी स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। योगी सरकार में दलित होना जैसे एक ‘अपराध’ बन गया है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि पूरे देश में दलितों पर सबसे ज्यादा अपराध यूपी में हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे कई सामाजिक अपराध जो पहले रुक चुके थे, वे इस सरकार में फिर से शुरू हो गए हैं। भाजपा सरकार में दलित रोजी-रोटी के लिए जूझ रहे हैं और आरक्षण के अधिकार पर भी सरकार की नज़र लगी हुई है।
राम बाबू सुदर्शन ने यह भी कहा कि जो सरकार दलितों के हितैषी होने का दावा करती है, वह न उन्हें रोजगार दे पाई, न सुरक्षा और न ही उनकी अस्मिता की रक्षा कर पाई। प्रदेश में आए दिन दलित बच्चों और महिलाओं के साथ बलात्कार और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में प्रयागराज में एक दलित युवक को दबंगों ने ज़िंदा जला दिया, जो बेहद शर्मनाक और दर्दनाक है।