KGMU : विश्‍व पर्यावरण दिवस पर क्‍वीन मेरी में प्रो. हेम प्रभा गुप्ता की याद में लगाए गए पौधे

विश्‍व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्‍वीन मेरी अस्‍पताल में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ऑब्‍स एंड गाइनीकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रो. हेमप्रभा गुप्‍ता की याद में भी पौधे लगाए गए। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही प्रो. हेमप्रभा गुप्‍ता की मृत्‍यु हो गई थी।

आब्‍स एंड गाइनीकोलॉजी विभाग के पीपीओटी गार्डेन एरिया में पौधे रोपित किए गए। विभागाध्‍यक्ष प्रो. रेखा सचान की मौजूदगी में समस्‍त फैकल्‍टी सदस्‍यों ने पौधारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लिया। इस अवसर पर रेजीडेंट डॉक्‍टर्स, कर्मचारी सहित अन्‍य लोग भी मौजूद रहे।

डॉ. रेख सचान ने इस मौके पर मौजूद लोगों को विश्‍व पर्यावरण दिवस एवं पौधारोपण के बारे में जानकारी उन्‍होंने। उन्‍होंने बताया पेड़ पौधाें से ही जीवन है। हमारे आस पास जितनी हरियाली होगी उतनी साफ एवं स्‍वच्‍छ वातावरण होगा।

इस मौके पर डॉ. सुजाता, डॉ. सीमा मेहरोत्रा, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. स्‍मृति अग्रवाल, डा. सुचि अग्रवाल, डॉ. वंदना सोलंकी, डॉ. सुचि अग्रवाल, डॉ. मोना असनानी सहित अन्‍य डॉक्‍टर्स व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version