India

बीआईएस राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, अकलेरा की छात्रा पलाशा मेरोठा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

अकलेरा (झालावाड़) – भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards – BIS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, अकलेरा की कक्षा 12 की छात्रा पलाशा मेरोठा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र और जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

इस उपलब्धि के लिए पलाशा ने सतत मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता की तैयारी की। उनकी इस सफलता में उनके मेंटोर शिक्षक श्री रामनिवास मीणा, जो कि जिला संसाधन व्यक्ति (District Resource Person), झालावाड़ के रूप में कार्यरत हैं, का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही पलाशा ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और सहपाठियों ने पलाशा को इस सफलता पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धि न केवल पलाशा की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button