UP

LGBTQIA+ की प्राइड वॉक देखने रुक गए लखनऊ में लोग

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में सडक़ पर वॉक करते हुए LGBTQIA+ (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर, इंटरसेक्स, एसेक्सुअल) समुदाय ने अपने अधिकारों और समानता की मांग की। उन्होंने इस वॉक को प्राइड वॉक करार दिया। गोमतीनगर के लोहिया पार्क इन लोगों ने जुलूस निकाला। रंग-बिरंगे झंडों और जोश के साथ सड़क पर चल रहे इन लोगों को आम लोग आश्चर्य के साथ देखते रहे।

LGBTQIA+ की प्राइड वॉक देखने रुक गए लखनऊ में लोग The Coverage

समुदाय के लोग और उनके समर्थक हाथों में इंद्रधनुषी झंडे थामे नाचते-गाते हुए आगे बढ़े। लव इज लव, हम भी इस समाज का हिस्सा हैं। समानता हमारा अधिकार है जैसे नारे गूंज रहे थे। गर्मी और धूप होने के बावजूद उनका उत्साह कम नहीं हुआ। हर कोई अपनी पहचान और गर्व के साथ आगे बढ़ता दिखा। इस दौरान प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक परिधानों में सजकर विविधता और स्वीकृति का प्रतीक पेश किया।

LGBTQIA+ की प्राइड वॉक देखने रुक गए लखनऊ में लोग The Coverage

इसे भी पढ़ें: यूपी में कोल्डरिफ कफ सिरप की बिक्री पर रोक

कई लोगों ने चेहरे पर इंद्रधनुषी रंगों का मेकअप किया था और हाथों में रंगीन गुब्बारे व तख्तियां थीं। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम समाज में यह संदेश देने के लिए आयोजित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को लैंगिक आधार पर अलग नहीं किया जा सकता है। हर व्यक्ति को अपनी लैंगिक पहचान और यौन अभिविन्यास के साथ जीवन जीने का अधिकार है। यह केवल जश्न नहीं, बल्कि समाज में समावेश और स्वीकार्यता की मांग का प्रतीक है।

LGBTQIA+ की प्राइड वॉक देखने रुक गए लखनऊ में लोग The Coverage

लखनऊ में आयोजित यह अवध क्वरी प्राइड वॉक लगातार सातवीं बार निकाली गई है। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में भी समाज के कई हिस्सों में LGBTQIA+ समुदाय को भेदभाव, तिरस्कार और मानसिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम लोगों में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम हैं। प्राइड वॉक के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ट्रैफिक पुलिस ने जुलूस के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया।

LGBTQIA+ की प्राइड वॉक देखने रुक गए लखनऊ में लोग The Coverage

यह वॉक लोहिया पार्क में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कविताएं और म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ समाप्त हुई। मंच से वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हम किसी से कम नहीं, हमें भी वही अधिकार चाहिए जो हर नागरिक को मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button