India

लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस ने प्रो. के. पी. यादव को ‘बेस्ट वाइस चांसलर अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया

LUCKNOW: शिक्षण प्रणाली को आधुनिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में अपनी विशिष्ट भूमिका का निर्वहन करने वाले देश के जाने-माने और विश्व विख्यात प्रोफेसर के. पी. यादव को लंदन स्कूल आफ डिजिटल बिजनेस यू.के. द्वारा ‘ बेस्ट वाइस चांसलर अवार्ड 2025’ (Best Vice Chancellor Award 2025) प्रदान किया गया है।

प्रोफेसर के. पी. यादव फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक भी हैं। इस उपलब्धि पर फेडरेशन के पदाधिकारियों, वैज्ञानिकों और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि यह सम्मान दर्शाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. यादव के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है।

फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्थान द्वारा यह अवार्ड दर्शाता है की प्रोफेसर यादव द्वारा किए जा रहे शिक्षा क्षेत्र में प्रयासों को विश्व स्तर पर भी बड़ी पहचान मिल रही है। फेडरेशन के लिए भी यह अत्यंत गर्व का क्षण है और सम्मान का भी ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका द्वारा भी उन्हें ‘विश्व गुरु अवार्ड’ प्रदान किया जा चुका है। इस अवार्ड के लिए 70 से अधिक देशों के 260 से ज्यादा डीन और वाइस चांसलर, 500 से अधिक प्रोफेसर और 400 से अधिक विश्‍वविद्यालयों ने भाग लिया था।

प्रो. यादव डिजिटल और हाइब्रिड शिक्षा के माध्यम से अब तक 25 से अधिक देशों के छात्रों को मार्गदर्शन दे चुके हैं। उन्होंने 55 से ज्यादा पुस्तकें और 200 से अधिक शोध-पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किए हैं।

वर्तमान में वे यसबड यूनिवर्सिटी (जाम्बिया, साउथ अफ्रीका) के कंट्री हेड हैं। इसके साथ ही इंटीग्रल यूनिवर्सिटी (लखनऊ), वाई.बी.एन. यूनिवर्सिटी (रांची), मंगलमय इंजीनियरिंग कॉलेज और मंगलमय मैनेजमेंट कॉलेज (ग्रेटर नोएडा) सहित कई संस्थानों में बोर्ड/एडवाइजरी सदस्य के रूप में जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

प्रो. यादव को ‘मैनेजमेंट गुरु’ के रूप में भी जाना जाता है। उन्हें अब तक अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें बेस्ट डायरेक्टर, मोस्ट इंफ्लुएंशियल वाइस चांसलर, इनोवेशन अवार्ड्स और विश्व गुरु अवार्ड प्रमुख हैं।

यसबड युनिवेर्सिटी ज़ाम्बिया साऊथ अफ्रीका के कंट्री हेड भी हैं । प्रो यादव  इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ एवं वाई. बी. यन. विश्वविद्यालय रांची में बोर्ड मेंबर, और मंगलमय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मंगलमय मैनेजमेंट कॉलेज ग्रेटर नोएडा के  भी एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर के रूप में कार्यरत हैं ।

प्रोफेसर यादव माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय राज्यपाल महोदय के नॉमिनी के रूप में भी कई विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी संभालते हैं । उन्हें विश्व के अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है ।

अनेक विश्वविद्यालयों / स्कालर्स द्वारा आपके ऊपर भी रिसर्च की जा रही है, जिसके फलस्वरूप आपके ऊपर भी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई है, जिनमें मूर्त से अमूर्त तक, दि डायमंड ऑफ़ अर्थ , दि परफेक्ट ट्रेलब्लेज़र , करुणा से प्रताप की ओर, विज़न और सिनर्जी एन्थोसिअसम, ए मैन आफ विज़न एंड मिशन, एवं राष्ट्रनायक : प्रोफेसर के पी यादव, आदि प्रमुख हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button