स्वास्थ्य

मीरजापुर और अमरोहा में 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवा के लिए कर्मचारियों की भर्ती

उत्‍तर प्रदेश में सेवा प्रदाता संस्था की ओर से बड़ी संख्या में ईएमटी और पायलट के पदों पर की जा रही है भर्ती

उत्तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं में ईएमटी एवं पायलट (ड्राइवर) के पदों पर मीरजापुर व अमरोहा में भर्ती की जा रही है। मीरजापुर में 6 से 9 फरवरी और अमरोहा में 9 से 12 फरवरी तक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

108 व 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से की जा रही भर्ती में महिला अभ्‍यर्थी भी भाग ले सकती हैं। अमरोहा और मीरजापुर दोनों ही जिलों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जाकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

ईएमटी पद के लिए योग्‍यता

ईएमटी या इमरजेंसी मेडिकल टेक्‍नीशियन पद के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट के साथ किसी भी विषय में स्नातक है। इसके अलावा बीफार्मा, नर्सिंग या अन्य कोई पर मेडिकल कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

पायलट पद के लिए योग्‍यता

पायलट बनने के लिए न्‍यूनतम 8वी पास होने के साथ ही चार पहिया वाहन चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए। चार पहिया वाहन चलाने का लाइसेंस कम से कम तीन साल पुराना होना चाहिए।

मीरजापुर में भर्ती

अमर उजाला अखबार में प्रकशित विज्ञापन के अनुसार मीरजापुर में दिनांक 6 से 9 फरवरी फरवरी तक भर्ती चलेगी। दिनांक 6 व 7 फरवरी को ईएमटी के पद पर भर्ती की जाएगी। जबकि दिनांक 8 व 9 फरवरी को पायलट के पद पर भर्ती की जाएगी। मीरजापुर में  भर्ती  सिटी क्‍लब, रमई पट्टी, निकट कचहरी, मीरजापुर में की जा रही है।

अमरोहा में भर्ती

अमरोहा में 9 से 12 फरवरी तक भर्ती की जाएगी। दिनांक 9 व 10 फरवरी को ईएमटी के पद पर भर्ती की जाएगी। जबकि दिनांक 11 व 12 फरवरी को पायलट के पद पर भर्ती की जाएगी। अमरोहा में  भर्ती  पुलिस लाइन मैदान, मंडी समिति, अमरोहा में की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button