द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : स्मैश क्लब बना प्लेट ग्रुप का चैंपियन
लखनऊ। उम्दा बल्लेबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच नितेंद्र (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से स्मैश क्लब ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप का खिताब रोमांचक मुकाबले में खानदान-ए-अवध को 2 रन से हराकर जीत लिया।
रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए प्लेट ग्रुप फाइनल में स्मैश क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। अनुपम विश्वकर्मा (15) व संजीव सिंह (36) की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की।
अनुपम के 22 रन के कुल स्कोर पर विकेट गंवाने के बाद पीयूष ने 39 रन जोड़े और संजीव ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। इसके अलावा नरेंद्र जीत सिंह ने 28 व गोल्डी सिंह ने 18 रन का योगदान किया।
खानदान-ए-अवध से शिशु ओम दीक्षित व सबीर को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में खानदान-ए-अवध की टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और जीत से मात्र 2 रन दूर रह गयी।
सलामी बल्लेबाज शाहजेब रिजवी 8 रन ही बना सके। उनके जोड़ीदार कैद जौहर ने 48 गेंदों पर 5 चौके व दो छक्के से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस्लाम (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
इसके अलावा आजमी ने 12 व शाहिद ने नाबाद 11 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। स्मैश क्लब से नितेंद्र ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट की सफलता हासिल करते हुए टीम को जीत दिलाई।
टूर्नामेंट का इलीट ग्रुप का फाइनल 17 जनवरी को हिमालयन क्लब व ट्रिपल सेवन क्लब के बीच रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेला जाएगा।