एसजीपीजीआई ने एम्स सुपरटे को 23 रन से पराजित किया

विट्रो टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट एसजीपीजीआई लगातार दूसरी बार बना चैंपियन
LUCKNOW: एसजीपीजीआई ने विट्रो टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एम्स सुपरटेक को 23 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता है। दिल्ली एम्स की ओर से आयोजित हारकोर्ट बटलर मैदान पर फाइनल मुकाबला हुआ।
कप्तान डीके सिंह की अगुआई में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसजीपीजीआई ने आलोक कुमार 28 गेंद में 65 रनकी दमदार पारी के दम पर 193 रन बनाए। जवाब में एम्स सुपरटेक 169 रन ही बना सकी। आलोक को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच दिया गया।
वहीं अजीत कुमार वर्मा को चार मैचों में 16 विकेट लेने पर सिरीज बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। जबकि सौरभ रौतेला मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। अंकित और फिलिप ने भी अच्छी गेंदबाजी में योगदान दिया। टीम के लखनऊ पहुंचने पर एसजीपीजीआई निदेशक पद्मश्री डॉ. आरके धीमान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।