UP

तालगांव डकैती का खुलासा, सात आरोपियों की गिरफ्तारी; पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।

सीतापुर: जनपद के तालगांव थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए अंतर्जनपदीय गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एसओजी और थाना तालगांव पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।

पुलिस के अनुसार जनपद में लूट, चोरी, नकबजनी और ठगी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के पर्यवेक्षण तथा अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले और क्षेत्राधिकारी लहरपुर बृजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

IMG 20260124 WA0017

गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों को बहादुरपुर मोड़ से लालपुर की ओर जाने वाले मार्ग से तथा एक आरोपी को शेरपुर के आगे नहर पटरी के पास से पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 4 लाख 28 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिलें तथा घटना में प्रयुक्त प्लास और बेलचा बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रसूलपुर गांव में पहले रैकी की और फिर 17-18 जनवरी की रात गांव के किनारे स्थित एक मकान में छत के रास्ते घुसकर असलहा दिखाकर नकदी और जेवरात लूट लिए। बाद में जेवरात को लालपुर बाजार की एक सुनार की दुकान पर बेच दिया गया और रकम आपस में बांट ली गई। पुलिस के अनुसार कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

इस कार्रवाई में एसओजी टीम से प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार शुक्ल, मुख्य आरक्षी शराफत अली, राहुल कुमार, विनय सिंह, सोहनपाल सिंह, कांस्टेबल ऑपरेटर गुरपाल सिंह, कांस्टेबल दीपक रंजन, भूपेंद्र सिंह राणा, अभिषेक तोमर, प्रशान्त शेखर सिंह, अमित मांगट, शैंकी यादव, दानवीर, भानू राठी, चंद्रप्रकाश वर्मा, अंकुर बालियान तथा महिला आरक्षी डॉली रानी शामिल रहीं।

वहीं थाना तालगांव पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामकेवल, नगीना राम, विनोद कुमार मिश्रा, आशीष तिवारी, हेड कांस्टेबल अरुण मावी, सतेन्द्र, हेड कांस्टेबल आशीष तिवारी, हेड कांस्टेबल अवनीश शर्मा और कांस्टेबल अशोक सिंह शामिल रहे।

पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घटना के सफल अनावरण पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button