
Lucknow: प्रदेश में बाढ़ व भारी बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष फाइलेरिया रोधी अभियान चलाया जायेगा। इन क्षेत्रों के लोग 10 से 28 अगस्त तक चले सर्वजन दवा सेवन (MDA) के दौरान दवा सेवन से वंचित रहे गये हैं। इसको ध्यान में रखते हुए अभियान को बढ़ाया गया है।
राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ. ए.के. चौधरी ने बताया कि प्रदेश के 27 जिलों में 10 से 28 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में चल रहे सर्वजन दवा सेवन (MDA) अभियान के दौरान औसतन 80 प्रतिशत आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई।
अब छूटे हुए लोगों को दवा देने और शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए पांच सितंबर तक मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा। इस बार भारी बारिश और कुछ जिलों में आई बाढ़ की वजह से अभियान प्रभावित हुआ। कई स्थानों पर टीमें समय से नहीं पहुंच सकीं। इन परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी बच्चा या व्यक्ति छूट न पाए।
इसे भी पढ़ें: DEXA मशीन से हड्डियों की होगी सटीक जांच
शुक्रवार को सभी 27 जिलों के जिला मलेरिया अधिकारियों (डीएमओ) के साथ समीक्षा बैठक में डॉ. चौधरी ने निर्देश दिए कि मॉप-अप राउंड के दौरान छूटे घरों और परिवारों तक विशेष रूप से पहुंचें। जिन स्कूलों में टीमें अब तक नहीं पहुंच पाई हैं, वहां जाकर बच्चों को दवा खिलायेंं। दवा खाने से इनकार करने वाले परिवारों को समझाने के लिए प्रधान व कोटेदार का सहयोग लें। जिन प्लानिंग यूनिट्स का कवरेज कम है, वहां डीएमओ फोकस करें और पाँच सितंबर तक शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़ें: औद्योगिक विकास के क्षेत्र में यूपी ने रचा नया कीर्तिमान
समीक्षा बैठक में मौजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), पीसीआई, पाथ और सीफार के प्रतिनिधियों ने भी अभियान की प्रगति पर अपने सुझाव और इनपुट साझा किए। उन्होंने जिला स्तर पर सामुदायिक सहभागिता को और मजबूत बनाने तथा छूटे लोगों को जोडऩे पर बल दिया।
डॉ. चौधरी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हर व्यक्ति को दवा खिलाई जाएगी। यह बीमारी केवल सामूहिक प्रयासों से ही समाप्त की जा सकती है। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम और समुदाय से अपील की कि वे इस राउंड में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और अभियान को सफल बनाएं। माप अप राउंड में शत प्रतिशत टीमों का सभी स्तरों से सघन पर्यवेक्षण करें।