अनिल कुमार बने प्रदेश उपाध्यक्ष, केजीएमयू के कर्मचारी नेता को मिली अहम जिम्मेदारी

लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश ने अपने संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। परिषद ने केजीएमयू (KGMU) से जुड़े वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष (Pradesh Upadhyaksha) के पद पर मनोनीत किया है।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा द्वारा के अनुसार यह नियुक्ति परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा की सहमति से की गई है। अनिल कुमार वर्तमान में टी.जी. हॉस्टल, केजीएमयू (KGMU) , लखनऊ में तैनात हैं और लंबे समय से कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं।
संगठन को सशक्त करने का जिम्मा
नवनियुक्त उपाध्यक्ष अनिल कुमार को न केवल पद सौंपा गया है, बल्कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां भी दी गई हैं। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे परिषद द्वारा घोषित आंदोलनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। इसके साथ ही, परिषद से संबद्ध विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर समन्वय स्थापित करेंगे और संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि अनिल कुमार की गिनती केजीएयमू के तेज तर्रार कर्मचारियों में की जाती है। वह सदैव कर्मचारी हित के मामलों को उठाते रहे हैं और कर्मचारियों के साथ हर परिस्थिति में डटकर खड़े रहते हैं। संयुक्त कर्मचारी परिषद में उनके मनोनयन केजीएमयू कर्मचारियों में खुशी की लहर है।




