Yoga Mahotsav 2025 : बाराबंकी में योगोत्सव – 2025 का भव्य आयोजन

Barabanki: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 (International Day of Yoga 2025) के उपलक्ष्य में 13 जून 2025 को रिद्म फाउंडेशन द्वारा मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय के सहयोग से ‘योगोत्सव -2025 का भव्य आयोजन डॉ. केएनएस मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री हरगोविंद सिंह रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में योग को जीवन की दिशा बदलने वाला माध्यम बताया और युवाओं से योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विभाग से प्रशिक्षकों की विशेष टीम मौजूद रही, जिनमें समन्वयक अमरजीत यादव, योग प्रशिक्षक डॉ. राम किशोर, डॉ. राम नरेश, कुलदीप यादव, तथा प्रशिक्षिकाएँ प्रीति, मोनिका यादव और अर्चना वर्मा शामिल थीं। इन सभी विशेषज्ञों ने सहभागियों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान की तकनीकों का अभ्यास कराया तथा उनके लाभों की गहराई से व्याख्या की।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को प्रमाणपत्रों के साथ-साथ उपहार भी प्रदान किए गए, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और मनोबल और अधिक बढ़ा।
इस अवसर पर रिद्म फाउंडेशन के निदेशक श्री अश्वनी के. रंजन ने भी अपने विचार साझा किए और योग को जीवन की प्राथमिकता बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘योग केवल अभ्यास नहीं, जीवन जीने की कला है – इसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए।’ उन्होंने इस अवसर पर एक प्रेरक संदेश भी दियाः
‘हर दिन योग, हर मन निरोग!’
इस अवसर पर डॉ रिद्म फाउंडेशन, जो वर्ष 2012 से स्वास्थ्य, योग, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय है, इस आयोजन के माध्यम से योग के व्यापक प्रचार और जन-जागरूकता के अपने संकल्प को फिर से दोहराया।
यह आयोजन 100 डेज काउटडाउन के आई.डी.वाई.-2025 के तहत 8 वें दिन के आयोजन का हिस्सा बना। इस अवसर पर डाॅ0 केएनएस मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डीन मेडिकल डाॅ0 एनके महेन्द्र, प्रिंसिपल नर्सिंग, प्रो0 दीपा अनबू, रजिस्ट्रार रंजीत कुमार सिंह, निदेशक डाॅ0 डीएस नेगी, निदेशक मेडिकल डाॅ0 डीआर सिंह, संजीव सहित रिदम फाउन्डेशन के मैनेजर मुकेश शर्मा ने आयोजन में भरपूर सहयोग प्रदान किया। संस्थान के लगभग 700 से अधिक चिकित्सीय छात्र-छात्राएं और 100 से अधिक फैकल्टी कर्मचारी के अलावा काफी संख्या में शहर के लोग, रिद्म फाउन्डेशन के स्टाफ और वालेन्टियर उपस्थित रहे।