लोहिया संस्थान को मिली तीसरी कैथ लैब

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया लैब का उद्घाटन
Lucknow: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) को एक और कैथ लैब मिल गयी है। शुक्रवार को इस लैब का उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Dy. CM Brajesh Pathak) ने किया। उन्होंने कहा कि रोगियों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए नई कैथ लैब (Cath Lab) बहुत उपयोगी साबित होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। अस्पताल व मेडिकल संस्थानों को अपग्रेड किया जा रहा है। आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से संस्थानों को रफ्तार दी जा रही है। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान रोगियों को आधुनिक उपचार मुहैया कराने में अहम भूमिका अदा कर रहा है। कम समय में संस्थान ने काफी तरक्की की है। यहां रोबोटिक सर्जरी की सुविधा रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही है। किडनी ट्रांसप्लांट हो रही है। न्यूरो साइंस सेंटर में रोगियों को आधुनिक चिकित्सा उपचार मिल रहा है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि एक और नए कैथ लैब की खरीद प्रक्रिया प्रगति पर है। इसके बाद संस्थान में चार कैथ लैब होंगी। इसके साथ ही इस वर्ष कार्डियोलॉजी विभाग को आधुनिक तकनीकों से पूर्ण किया रहा है। जिसमें एक उच्च स्तरीय एडवांस्ड इकोकार्डियोग्राफी शीन, दो उन्नत पोर्टेबल इको मशीनें, टीएमटी (treadmill test) सुविधा तथा आईवस जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल हैं।
इस मौके पर कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. भुवन चन्द्र तिवारी (Dr. Bhuvan Chandra Tiwari) ने बताया कि अभी संस्थान के कॉर्डियोलॉजी विभाग में दो कैथ लैब हैं। यहां प्रतिदिन लगभग 20 एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर से संबंधित उपचार किए जा रहे हैं। एक और लैब हो जाने से अब प्रतिदिन 30 ऐसे उपचार किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 250 से 300 मरीज कार्डियोलॉजी ओपीडी में परामर्श के लिए आ रहे हैं। वार्षिक रूप से लगभग 50,000 ओपीडी परामर्श और करीब 8,000 भर्ती कार्डियोलॉजी विभाग में हो रही हैं। वहीं इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी सेवाओं के तहत विभाग द्वारा वर्ष भर में 4,748 कोरोनरी एंजियोग्राफी, 3,022 एंजियोप्लास्टी तथा 277 पेसमेकर प्रत्यारोपण किए गए।

रोगियों से लिया फीड बैक
कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने मॉनिटरिंग रूम का जायजा लिया। साथ ही रोगियों से बात की। परिजनों से भी उपचार संबंधी जानकारी हासिल की। उपचार के दौरान आने वाली दुश्वारियों का फीड बैक भी लिया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह, सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह, मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह, कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी, रजिस्टार डॉ. सुब्रत चन्द्रा, डॉ. आशीष झा और डॉ. सुदर्शन कुमार विजय, डॉ. नवीन जामवाल, डॉ. सूर्या प्रकाश, डॉ. शिखर गर्ग, डॉ. दानिश खान, समेत अन्य डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।




