Health

KGMU में होगा ICAAICON 2025, कुलपति ने लांच की अधिकारिक वेबसाइट

LUCKNOW: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक भारतीय एलर्जी, अस्थमा एवं एप्लाइड इम्यूनोलॉजी कॉलेज (Indian College of Allergy, Asthma & Applied Immunology) के 59वें वार्षिक सम्मेलन ICAAICON 2025 की मेजबानी करेगा। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में होगा।

चार दिवसीय यह सम्मेलन KGMU के पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के एलर्जी, अस्थमा और क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम में वर्कशॉप, सिम्पोजियम, पैनल चर्चा, प्लेनरी व्याख्यान और वैज्ञानिक शोधपत्र प्रस्तुतिकरण होंगे, जिनका फोकस नवीन शोध, उभरती उपचार पद्धतियों और सहयोगात्मक शिक्षा पर रहेगा।

पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रो. वेद प्रकाश ने बताया गुरुवार को दोपहर KGMU की कुलपति प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने ICAAICON 2025 की आधिकारिक वेबसाइट www.icaaicon2025lucknow.in का शुभारंभ किया। प्रो. नित्यानंद इस सम्मेलन की मुख्य संरक्षक भी हैं।

वेबसाइट लॉन्च कार्यक्रम में प्रो. राजेन्द्र प्रसाद (आयोजन अध्यक्ष), प्रो. सूर्यकांत (प्रधान संपादक, ICAAI), प्रो. (डॉ.) आर. ए. एस. कुशवाहा, प्रो. (डॉ.) राजीव गर्ग, प्रो. (डॉ.) वेद प्रकाश (आयोजन सचिव), डॉ. ज्योति बाजपेई, डॉ. सचिन कुमार (कोषाध्यक्ष) और डॉ. मोहम्मद आरिफ (संयुक्त आयोजन सचिव) समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रो. नित्यानंद ने कहा कि भारत में एलर्जिक रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो न केवल ऊपरी और निचली रेस्‍पीरेटरी सिस्‍टम के साथ स्किन, भोजन और विभिन्न इम्यूनोलॉजिकल स्थितियों को भी प्रभावित करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन वैज्ञानिक संवाद, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ भविष्य की रणनीतियां तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

नई वेबसाइट प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण, शोध सार (Abstract) प्रस्तुत करने, वैज्ञानिक कार्यक्रम की जानकारी और ताज़ा अपडेट पाने का मुख्य मंच होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button