बलरामपुर अस्पताल में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ द्वारा भव्य महा भंडारे का आयोजन, विधायक टी. राम ने किया प्रसाद वितरण

Lucknow: बड़े मंगल के पावन अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की ओर से बलरामपुर अस्पताल परिसर स्थित भाटिया बिल्डिंग में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक माहौल में श्रद्धालु भक्तों ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुनील कुमार, गोल्डी शर्मा, अनिल और कपिल वर्मा सहित अन्य भक्तों द्वारा बजरंगबली की पूजन-अर्चना से हुई। इस धार्मिक आयोजन में बनारस की अजगरा सीट से भाजपा विधायक टी. राम ने विशेष रूप से भाग लिया और श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्ज़ी, छोला-चावल और बूंदी का प्रसाद वितरित किया।
भंडारे के सफल आयोजन में डॉ. सचिन वैश्य, डॉ. अमित सिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार, कपिल वर्मा, कमल श्रीवास्तव, सर्वेश पाटिल, रजत यादव, महेंद्र, जितेंद्र, बड़कू, हनु और लिटिल सहित कई सेवाभावी लोगों का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार, सीएमएस डॉ. एस.के. पांडेय, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ. एपी सिंह, डॉ. संजीव गुप्ता और डॉ. हिमांशु प्रताप सिंह सहित समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकारों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों की उपस्थिति भी देखने को मिली। पूरे आयोजन में श्रद्धा, सेवा और सामूहिक सहभागिता की भावना दिखाई दी।