UP

संस्थापक श्री सी.पी. सिंह के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) में ‘फाउन्डर्स डे’ का आयोजन

Lucknow: लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) के संस्थापक श्री सी.पी. सिंह जी की 69वीं जयन्ती विद्यालय के सेक्टर-आई शाखा के सी.पी. सिंह स्मृति सभागार में दिनांक 15 मई, 2025 (गुरुवार) को मनाई गयी। इस अवसर पर संस्थापक के जीवन एवं उनके आदर्शों का चरित्र-चित्रण करते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्थापक श्री सी.पी. सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय की उन्नाव शाखा के छात्र/छात्राओं द्वारा शिव-स्तुति पर समूह-गान प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम को भक्तिमय बनाते हुए अगली श्रृंखला में साउथ सिटी शाखा द्वारा शिव-तांडव स्तोत्र पर समूह-नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। अगली प्रस्तुति में अहियारायपुर, रायबरेली शाखा के बच्चों ने रंगालो-डांस पर एक समूह-नृत्य प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें: साइकिल, ब्लैकबोर्ड और एक सपनाः सी.पी. सिंह का शिक्षा पर प्रभाव

LPS 4

कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में साउथ सिटी शाखा ने संस्कृत भाषा में एक नाटिका प्रस्तुत की गयी जो कार्यक्रम का आकर्षण केन्द्र रहा। इसी श्रृंखला में देशभक्ति से ओत-प्रोत समूह-नृत्य भी एल्डिको शाखा के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किया गया। एकलव्य पर आधारित एक नृत्य नाटिका भी जानकीपुरम् शाखा के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की। अन्तिम प्रस्तुति में अंसल शाखा के बच्चों ने संस्थापक के विचारों को आत्मसात करते हुए एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए योग मुद्राओं एवं आसनों के माध्यम से ‘ऐरोबिक्स’ प्रस्तुत किया गया।

LPS 5

अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक लोकेश सिंह ने सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया एवं संस्थापक के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव एवं यादें साझा कीं। सभागार में उपस्थित सभी जनों ने संस्थापक के आदर्शों पर चलने की शपथ लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका रश्मि पाठक ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LPS 6

कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व अध्यापक एवं संस्थापक के सहयोगी विनोद मठपाल, नीरज राज जैन, एस. एन. चैधरी एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य एवं सलाहकार अजय पंत, राजीव जोशी एवं भारत समाचार प्रमुख बृजेश मिश्रा, उपनिदेशक समग्र शिक्षा मुकेश कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षणेत्तरकर्मी एवं अभिभावक-गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button