टीचर सेल्फ केयर टीम मृतक शिक्षिका के परिजनों को करेगी 50 लाख तक की मदद
टीचर सेल्फ केयर की जिला टीम पहुंची सतांव ब्लॉक की स्वर्गीय शिक्षिका राजेश्वरी जी के घर

रायबरेली। दिवंगत शिक्षकों की मदद में आगे रहने वाली टीचर सेल्फ केयर की तरफ से दिवगंत शिक्षिका राजेश्वरी के परिजनों को मदद की जाएगी। टीचर सेल्फ केयर की जिला टीम ने बुधवार को सताँव ब्लॉक की स्वर्गीय शिक्षिका राजेश्वरी जी के घर स्थलीय निरीक्षण किया।
जिला संयोजक अनुराग मिश्रा ने बताया कि जुलाई माह में दिवंगत हो चुकी राजेश्वरी टीचर्स सेल्फ केयर टीम की वैधानिक सदस्य थी। अब उन्हें इस माह टीएससीटी की तरफ से होने वाले सहयोग में उनका भी नाम शामिल होगा। पूरे प्रदेश के शिक्षकों की तरफ से लगभग 50 लाख रुपए तक का सहयोग किया जाएगा।
जिला सलाहकार धीरज श्रीवास्तव ने बताया की इस टीम द्वारा हर माह 20 दिवंगत शिक्षकों, अनुचर व अन्य विभागीय अधिकारियों के परिवारों का सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की तरफ से लगभग 10 दिन में लगभग 10 करोड़ की मदद 20 परिवारों को की जाएगी। जिला संरक्षक अवध किशोर मिश्रा ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम अपने दिवंगत शिक्षको के परिवारों के नॉमिनी को ऑनलाइन माध्यम से डायरेक्ट उनके अकाउंट मे सहयोग करती है।
जिला मीडिया प्रभारी शशांक त्रिवेदी ने बताया की टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना प्रयागराज के शिक्षक विवेकानंद द्वारा सुधेश पाण्डेय, संजीव रजक और महेंद्र वर्मा व अन्य साथियों के साथ मिलकर 26 जुलाई 2020 मे की गयी थी।
जिला सह संयोजक हनी गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया की रायबरेली जनपद मे यह चौथी बार सहयोग होने जा रहा है, पिछले माह जनवरी मे भी खींरों ब्लॉक के स्वर्गीय शिक्षक अरुण बाजपेयी जी के परिवार को लगभग 51 लाख की मदद की गयी थी। जिला सह संयोजक संगीता अग्रहरी ने बताया की इस टीम द्वारा अब तक 206 से अधिक परिवारों को 98 करोड़ की मदद की जा चुकी है।