शिक्षकों ने डीएम से चयन वेतनमान दिलाने की लगाई गुहार

एससी व एसटी वर्ग के शिक्षकों का वर्षों से लम्बित है चयन वेतनमान
रायबरेली। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों ने शनिवार को डीएम आए मिलकर वर्षों से लंबित चयन वेतनमान को दिलाएं जाने की मांग की। शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने लम्बित चयन वेतनमान को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने बताया कि 10 वर्ष संतोषजनक सेवापूर्ण करने के उपरान्त भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने पूर्ण रवैया के कारण चयन वेतनमान स्वीकृत करने में हीला-हवाली की जा रही है।
उनकी तरफ से स्वीकृति न दिए जाने की वजह से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को लग रहा है कि उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने डीएम से बताया कि उनके साथ में ही नियुक्ति पाए हुए सामान्य वर्ग के शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया है।
शिक्षकों ने कहा कि ऐसा प्रतीक होता है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हम लोगों का हक नहीं देना चाह रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से लगातार जिलाधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय और निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय आदि उच्चाधिकारियों से बार-बार वार्ता एवं पत्र व्यवहार के बावजूद भी प्रार्थीगण अभी तक चयन वेतनमान पाने से वंचित है।
इस मौके पर पीड़ित आशाराम, जगदीश प्रसाद, तेजनारायण, देवेन्द्रपाल सिंह, वन्दना जैसवार, मंजूलता,औसान, विनोद कुमार,अशोक निगम, शिवबालक, बीरेंद्र, हरिबम्बनाथ, रामबिलास, तुलसीराम, विजय बहादुर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।