भारत

पुरस्कार पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे, अगली क्लॉस में पहुचने की दिखी खुशी

प्राथमिक विद्यालय राजापुर में वार्षिकोत्सव व वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न

रायबरेली। राही विकास क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजापुर में आज दिनांक 30 मार्च 2024 को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत रामकुमार भट्ठा मालिक के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम तीन सोपान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया व द्वितीय सोपान के अंतर्गत कक्षा 1 व 2 के टॉप 7 बच्चों को एवं कक्षा 3 से 5 तक के टॉप 5 बच्चों को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। इसी के साथ ही पूरे वर्ष में 100% उपस्थिति वाले 10 बच्चों कक्षा 1 से रिमझिम, कक्षा 2 से अनामिका, आराध्या, भूमिका व यश, कक्षा 3 से अपूर्वा व दिव्यांशी, कक्षा 4 से अमित कक्षा 5 से रोमा देवी व मनीषा को अटेंडेंस ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया।

ग्राम विकास अधिकारी सर्वेश मिश्र द्वारा कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले एवं पूरे वर्ष में 100% उपस्थिति दर्ज कराने वाले 29 बच्चों को बैग देकर पुरस्कृत किया गया एवं अन्य बच्चों को एक -एक ड्राइंग किट देकर पुरस्कृत किया गया। जिन 29 बच्चों को बैग दिया गया उनमें कक्षा 1 से जाह्नवी, आर्यन, निखिल, रिमझिम, शिवांशी, आलोक, पीहू, कक्षा 2 से भूमिका, अनामिका, नीलू, आराध्या, अनिकेत, यश, अभय कक्षा 3 से अपूर्वा, श्रीयांश, आशीष, दिव्यांशी, अनामिका, कक्षा 4 से आर्यन, अनन्या, शिवानी, अमित, रजनीश, कक्षा 5 से रोमा देवी, मनीषा, दीपांशी, शिवांशी व संजू हैं।

इस अवसर पर रामकुमार, सर्वेश मिश्र, सपना, राजकिशोर, जागेलाल, केशवलाल, राकेश कोटेदार, सुरेश कुमार, सुखलाल, ग्राम शिक्षा सैनिक एवं शिवबहादुर, बन्दना, अजय सिंह, माया देवी उपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय सुदौली और रुकुनपुर में हुआ परीक्षा फल वितरण

रायबरेली। शनिवार को इस वर्ष के अंतिम कार्यदिवस के मौके पर बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाफल का वितरण किया गया। बछरावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिधौली और अमावां ब्लॉक के रुकुनपुर परीक्षाफल का वितरित किया गया। सुदौली में प्रधानाध्यापक दिलीप यादव के नेतृत्व में बच्चों को परीक्षाफल का वितरण किया गया।

विद्यालय में सभी कक्षाओं का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छत्राओ को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही 1 अप्रैल से नए सत्र के शुभारम्भ पर बच्चों और अभिभावकों के साथ मिलकर रैली निकाली गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रीता मौर्य, एस एम सी अध्यक्ष मो. सकील खा, रामादेवी, कलावती, शालिनी सोनी, जयशंकर सोनी, शफीक खां, गीता देवी, अनिल कुमार, श्यामलाल धर्मेन्द्र नेहा रुचि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button