दुनिया

हर घर तिरंगा: झण्डा लेकर डीएम ने बच्चों के साथ में निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जीआईसी से मंगलवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा।

तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों के साथ चली डीएम, सीडीओ, डीआईओएस व बीएसए

डीएम ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से निकाली गई तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी

रायबरेली।

मेरा रंग दे बसंती चोला…, मेरी आन तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है…, दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए…, मां तुझे सलाम…, अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे…, सुनो गौर से दुनिया वालो… जैसे देशभक्ति गीतों के बीच में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा यात्रा जीआईसी से निकाली गई। डीएम हर्षिता माथुर व सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) से बच्चों की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हाथों में तिरंगा लेकर डीएम, सीडीओ, डीडीओ, डीआईओएस, बीएसए, जीआईसी प्रधानाचार्य और खण्ड शिक्षाधिकारी भी बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा में चले। तिरंगा यात्रा में स्काउट गाइड के मास्टर ट्रेनर, स्काउट, एसपीडी, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान के तहत देश के जाने अनजाने, क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों को नमन कर रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत घर, प्रतिष्ठानों, सरकारी और गैर सरकारी इमारतों, भवनों, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक इकाइयों पर जन-जन के सहयोग से तिरंगा फहराया जाएगा। डीआईओएस संजीव सिंह और बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ के तहत आज से विद्यालयों में कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। आज इस अवसर पर विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने (झंडा गीत) एवं देशभक्ति गीत गाया। विद्यालय में तीन दिनों तक विविध कार्यक्रमों का शानदार आयोजन किया जाएगा।

तिरंगा यात्रा में राजकीय इंटर कॉलेज, वैदिक बालिका इंटर कालेज, आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज, नगरपालिका इंटर कॉलेज, कम्पोजिट विद्यालय चकअहमदपुर और बेलीगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय किला बाजार बालिका और बालक के बच्चों के साथ ही राही ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय मुगला के स्काउट के बच्चों ने बैण्ड-बाजा के साथ में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा अस्पताल चौराहा, हाथी पार्क और अम्बेडकर प्रतिमा होते हुए स्काउट भवन में आकर समाप्त हुई।

तिरंगा यात्रा के दौरान जीआईसी के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव, बीईओ बृजलाल, राममिलन यादव, अरविंद सिंह, अश्वनी गुप्ता, स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, रेनू शुक्ला, साधना शर्मा, शांति अकेला, मो0 शोएब हसन, राना सिंह, लक्ष्मी सिंह, निरुपमा बाजपेई, प्रतिभा सिंह, सुनीता, श्यामलली, ज्ञान देवी, आरती मिश्रा, सूर्य प्रकाश, नीलम मिश्रा, भानुमती, अजिता सिंह, सुनीता सिंह, वंदना श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, रूपेश शुक्ला, मुनीष कुमार, राजीव गौतम आदि शिक्षक मौजूद रहे।

बॉक्स

विद्यालयों में शुरू हुआ जश्न-ए-आजादी

जश्न-ए-आजादी का आगाज 13 अगस्त से तिरंगा यात्रा के साथ परिषदीय विद्यालयों में हो गया है। आज प्रात: ही जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर प्रभात फेरी निकाली गई। बछरावां ब्लॉक के सुदौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राही ब्लॉक के कुचरिया गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राथमिक विद्यालय गदियानी में शिक्षक सुनील मौर्य, आरबी सिंह और साधना वर्मा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पड़रक, गोकुलपुर, हरदासपुर, मंचितपुर, लेटमुआ, लोधवामऊ, थुलवासा, उच्च प्राथमिक मंचितपुर के बच्चों ने प्रभातफेरी तिरंगे के साथ में निकाली। कम्पोजिट विद्यालय जरैला में प्रधानाध्यापिका शैल कुमारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके पर रितु चौहान, प्रेरणा, मधु पाल, राजेश्वरी, सुनीता मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय सराय मानिक में बहुत ही शानदार तरीके प्रभात फेरी निकाली गई। हरचंदपुर ब्लॉक के मौहारी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने तिरंगा हाथों में लेकर शिक्षकों के साथ में प्रभात फेरी निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button