रायबरेली में टीएससीटी ने सात ब्लॉकों में गठित की ब्लॉक कमेटी
डलमऊ से राघवेंद्र वर्मा, गौरा से अश्वनी शर्मा बने ब्लॉक संयोजक
रायबरेली। मृतक शिक्षकों के हित में काम करने वाले टीएससीटी (टीचर्स सेल्फ केयर टीम) की ब्लॉक इकाइयों का गठन किया गया है। ब्लॉक स्तर पर टीएससीटी की सात टीमों का गठन किया गया है।
जिला संयोजक अनुराग मिश्रा ने बताया कि बेसिक एवं माध्यमिक के विद्यालयों कार्यरत अध्यापकों एवं कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि हम लोग महज 25 रुपये के सहयोग से लाखों रुपये का योगदान मृतक कर्मचारियों के खाते तक में पहुँच जाता है। अभी विगत महीने 56 लाख रुपये नॉमिनी प्राप्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि मई महीने में भी प्रदेश का हजारों कर्मचारी सात लोगों को अपना योगदान देने जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार जिले स्तर पर कारवां बढ़ता जा रहा है। अब हम लोग ब्लॉक स्तर पर अपनी कमेटी का गठन करने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संयोजक के रूप में डलमऊ से राघवेंद्र वर्मा, गौरा से अश्वनी शर्मा, सलोन से अमरेश सिंह, शिवगढ़ से सुनील कुमार, सतांव से आशीष पटेल, महराजगंज से विनोद कनौजिया, छतोह से राकेश सोनकर और प्रवक्ता के रूप में क्रमशः निशांत पांडेय, चन्द्रशेखर, विवेक मिश्रा, अनिल कुमार, आशीष कुमार, श्रीकांत यादव, अनवर अली को बनाया गया है।
इस मौके पर अवध किशोर मिश्रा, अनुराग मिश्रा, शशांक त्रिवेदी, धीरज श्रीवास्तव, हनी गुलाटी, संगीता अग्रहरि, अखिलेश चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।