भारत

मोदी जी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल बोले- ‘ये मोदी जी का बनाया नियम है और वो 75 के बाद ज़रूर रिटायर होंगे’

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मोदी जी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। बीजेपी अगर जीत गई तो योगी आदित्यनाथ को दो से तीन महीने में सीएम पद से हटा दिया जाएगा।”

अरविन्‍द केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि ”अगर बीजेपी जीत गई तो संविधान बदलकर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण ख़त्म कर दिया जाएगा. चार जून को जो नतीजे आएंगे उसमें बीजेपी और एनडीए को बहुत कम सीटें मिलने जा रही हैं।”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। देश में नकारात्मकता का माहौल खत्म किया जाएगा। इंडिया गठबंधन के सभी दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। अगर आप बीजेपी का 75 साल का इतिहास उठा कर देखें तो पता चलेगा कि ये आरक्षण के खिलाफ रहे हैं। 400 सीटें लाकर ये आरक्षण खत्म करना चाहते हैं।

मोदी जी हो जाएंगे रिटायर

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल से ज़्यादा उम्र के व्यक्ति को संगठन और सरकार में कोई ज़िम्मेदारी नहीं मिलेगी।”

”इस नियम के तहत आडवाणी और जोशी जी को रिटायर किया गया। अगले साल 17 सितंबर को मोदी जी रिटायर होंगे और वो अगले साल अमित शाह को पीएम बनाएंगे।”

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”मोदी जी एक साल से इस प्लान पर काम कर रहे हैं. अमित शाह की राह में जो भी नेता थे उन्हें ठिकाने लगाया जा चुका है।”

”अमित शाह की राह में अब सिर्फ़ योगी आदित्यनाथ बचे हैं. उन्हें साइडलाइन किया जाना है।”

”मोदी जी ने ऐसा नहीं कहा है कि वो 75 साल की उम्र के बाद रिटायर नहीं होंगे. यह मोदी जी का बनाया हुआ नियम है और वह इसका पालन ज़रूर करेंगे।”

सीटों के लिए तरसेगी बीजेपी

प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरण में बीजेपी चारों खाने चित हो चुकी है।

अखिलेश यादव ने कहा, ”बीजेपी 400 पार का नारा दे रहे हैं, लेकिन वो 143 से ज़्यादा सीटें नहीं जीत रही. देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए तरसा देगी.”

अखिलेश यादव ने कहा कि ”संविधान बचेगा तो देश बचेगा. बीजेपी की संविधान ख़त्म करने की साज़िश को सब समझ गए हैं.”

अखिलेश यादव ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button