ICMAI लखनऊ चैप्टर की ओर से CMA फाउंडेशन जून 2024 के उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित
आई.सी.एम.ए.आई. (ICMAI) लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सीएमए अमित यादव ने वर्ष 2024 सीएमए फाउंडेशन में उत्तीर्ण हुए छात्रों को एक समारोह में सम्मानित किया।
गोमतीनगर स्थित आईसीएमएआई के लखनऊ चैप्टर ने अपने आज के सम्मान समारोह में अत्यंत भव्यता के साथ जून 2024 में सी एम ए फाउंडेशन में उत्तीर्ण उदय त्रिवेदी, तुषार गुप्ता, अथर्व तिवारी, यशिका मखीजा सहित अन्य 62 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि हमारा संस्थान बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने सबंधित सभी आवश्यक जानकारियों के साथ उन्हे एग्जामिनेशन संबंधित पूर्ण शिक्षा सुविधाएं भी प्रदान करता है।
अमित यादव ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीएमए रंजीत सिंह, सचिव सी एम ए नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सी एम ए अभिषेक मिश्रा, सदस्य सी एम ए कविता तिवारी एवं पल्लवी अग्रवाल भी शामिल हैं।
उपाध्यक्ष सी एम ए रंजीत सिंह ने भी छात्रों का ज्ञानवर्धन करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया ।
सचिव सी एम ए नरेंद्र कुमार ने बताया कि जून 2024 में लखनऊ केंद्र से एक सौ पच्चीस छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से छांछट छात्र उत्तीर्ण हुए हैं । इस प्रकार परिणाम बावन दशमलव आठ शून्य प्रतिशत रहा । अध्यक्ष सी एम ए अमित यादव, ने छात्रों को लखनऊ चैप्टर द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया।