NPS/UPS के विरोध में देशभर के शिक्षकों व कर्मचारियों का प्रदर्शन, OPS बहाली की मांग
"सरकार नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन" - विजय कुमार बंधु (NMOPS)

लखनऊ: देशभर में शिक्षकों और कर्मचारियों ने नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का विरोध किया। कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थलों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने की मांग की। NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया, तो देशव्यापी बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञ ने बताया कि पूरे देश मे UPS का विरोध केंद्र व राज्य सरकार के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने UPS को अपने कार्य स्थल पर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। सुबह से ही कर्मचारी हो चाहे राज्य के हो य केन्द्र सभी अपने स्कूल, कॉलेज कार्यालय पर यूपीएस के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया और साथ ही यूपीएस लिखी प्रतियो को जलाया। एनपीएस /यूपीएस गो बैक OPS कम बैक के नारे लगाये और साथ ही संदेश देने की कोशिश की कि हमें किसी भी हाल में एनपीएस/ यूपीएस मंजूर नहीं है।
यह भी पढ़ें: यूपीएस पेंशन स्कीम के खिलाफ कर्मचारियों में रोष, जलाई गईं प्रतियां
NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने इस अवसर पर कहा कि एक तरफ जहां शिक्षक व कर्मचारी NPS से परेशान होकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा था वहीं सरकार ने UPS लाकर शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर दिया । इसलिये आज कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर UPS के प्रति अपना विरोध जताकर सरकार से NPS व यूपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। यदि सरकार ने इसके बाद भी नहीं सुना तो देश में बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
NMOPS के राष्ट्रीय संगठन सचिव विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि यूपीएस एक धोखा है। पंजाब में NMOPS के उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह, महाराष्ट्र में NMOPS के उपाध्यक्ष वितेश खांडेकर, तेलंगाना में NMOPS के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञ, राजस्थान में NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग, जम्मू कश्मीर NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ, आन्ध्र प्रदेश में NMOPS के कोषाध्यक्ष रामानुज पलेला, कर्नाटक के अध्यक्ष शांताराम तेजा ,बिहार में NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय , हिमाचल के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष परमानंद डहरिया, उत्तराखंड के अध्यक्ष जीत मनी पानूली , दिल्ली के अध्यक्ष मनजीत राणा, सिक्किम की अध्यक्ष प्रेमा भूटिया, रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडे ,अमरीक सिह, राजेंद्र पाल समेत अन्य राज्यों में यूपीएस का पुरजोर विरोध किया गया और सरकार से मांग की गई कि सरकार NPS व यूपीएस समाप्त कर कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करें और देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे अर्द्घसैनिक बलों की भी पुरानी पेंशन बहाल करे।