UP

लखनऊ: उन्नति फाउंडेशन ने लोहड़ी-मकर संक्रांति पर बांटी खुशियां, बक्कास गांव में कंबल वितरण और जागरूकता शिविर का आयोजन

लखनऊ (Lucknow): त्योहारों की असली खुशी दूसरों की मदद करने में है। इसी भावना को चरितार्थ करते हुए, उन्नति फाउंडेशन (Unnati Foundation) ने ‘श्री त्रिनेत्र संस्था’ के सहयोग से राजधानी लखनऊ के ग्राम बक्कास में लोहड़ी और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। “आओ मिलकर खुशियां बांटें, जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाएं” अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के वंचित वर्गों की सेवा की गई।

200 जरूरतमंदों को मिला सहारा

मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को आयोजित इस शिविर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुजुर्गों, महिलाओं और पुरुषों को लगभग 200 कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही संस्था द्वारा भोजन सेवा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Unnati Foundation 1

जागरूकता शिविर: शिक्षा, सुरक्षा और स्वदेशी का संदेश

केवल सेवा ही नहीं, बल्कि समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक जागरूकता शिविर (Awareness Camp) भी लगाया गया। इस दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और ‘समृद्ध भारत’ जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

  • सरकारी योजनाओं की जानकारी: उन्नति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रोहित सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, ताकि ग्रामीण उनका सही लाभ उठा सकें।

  • महिला सशक्तिकरण: श्री त्रिनेत्र संस्था की उषा गोस्वामी ने महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) पर जोर दिया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए।

  • स्वच्छता ही सेवा: संस्था की पदाधिकारी शैलजा पांडेय ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।

Unnati Foundation 3

इस अवसर पर उन्नति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रोहित सिंह, शैलजा पांडेय, कोऑर्डिनेटर सैफ खान और लकी सुरीन उपस्थित रहे। वहीं, श्री त्रिनेत्र संस्था की ओर से उषा गोस्वामी, सुनीता सिंह और तृप्ति मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button