Health

UPUMS कुलपति ने झंडारोहण कर शहीदों को किया नमन

अंगदान व देहदान करने वालों को मिला सम्मान

SAIFAI (ETAWAH): उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) , सैफई, इटावा में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और सेवा भावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सुरक्षा गार्डों ने कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इसके बाद कुलपति ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया। समारोह में देहदान और अंगदान करने वाले महानुभावों को सम्मान-पत्र देकर उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार जताया गया।

upums saifai dr ajay singh thecoverage4616214467684464537

अपने प्रथम संबोधन में कुलपति ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें जिम्मेदारी, सेवा और त्याग की प्रेरणा देता है।” उन्होंने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और प्रशासनिक कर्मियों से मरीजों की सेवा में अनुशासन और समयपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

कुलपति ने सभी संकायाध्यक्षों और संकाय सदस्यों से कहा कि विश्वविद्यालय को परिवार की तरह आत्मीयता से जोड़ने और परस्पर समन्वय स्थापित कर विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचाई जाएं, और स्वास्थ्य-जागरूकता अभियान के लिए वरिष्ठ नागरिकों, स्कूल-कॉलेजों, वृद्धाश्रमों एवं अन्य संस्थाओं से जुड़कर आउटरीच कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

upums dr ajay thecoverage6741232329763077736

इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि विश्वविद्यालय के सभी सफाई कर्मियों को अब से “सफाई वीर” के नाम से संबोधित किया जाएगा और सभी को अपने कार्यस्थल की स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी।

कार्यक्रम में देहदान और अंगदान करने वाले लोगों को सम्मान-पत्र प्रदान किए गए। कुलपति ने उनके इस महादान के प्रति आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल व मिठाई वितरित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button