100 X जूम वाला वीवो 100 X सीरीज सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo X100 पहला स्मार्टफोन है, जिसमें इंडस्ट्री फर्स्ट ZEISS APO सर्टिफाइड टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।
वीवो की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वीवो X100 इंडिया में लांच हो गया है और सेल के लिए आनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैै। वीवो का यह प्रीमियम स्मार्टफोन शानदार कैमरा के लिए जाना जाता है। फोन में 100X का जूम के अलावा कई तरह की खूबियों के साथ आता है।
फीचर्स
इस फोन के स्पेशीफिकेशन की बात करें, तो Vivo X100 पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें इंडस्ट्री फर्स्ट ZEISS APO सर्टिफाइड टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। फोन में ड्यूल सेल 5000mAh बैटरी के साथ ही शानदार पोर्टेट मोड दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोटोग्रॉफी के लिए Vivo V3 चिपसेट दी गई है। मतलब फोन ड्यूल चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन 8T LTPO आई प्रोटेक्सन डिस्प्ले के साथ आता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64 MP का है। इसके अलावा 50 MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। साथ ही 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। फोन एंड्रॉइड 14 सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।
प्राइस और वैरिएंट
Vivo X100 प्रो फोन 16जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 89,999 रूपये में उपलब्ध है। जबकि Vivo X100 दो वैरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी मेमोरी के साथ 63999 और 16 जीबी व 512 जीबी वैरिएंट में 69999 रूपये में उपलब्ध है। दोनों ही फोन 24 महीने की नो कास्ट ईएमआई के साथ उपलब्ध हैं। यही नहीं एसबीआई और आईसीआईसीआई कार्ड के साथ 10 परसेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके साथ ही करीब 8000 का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।
Vivo X100 Pro 5400 MAH की भारी भरकम बैटरी के साथ ही 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। जबकि Vivo X100 फोन 500 MAH बैटरी के साथ आता है।