सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर के प्रति स्वयं जागरूक हो महिलाएं

Lucknow: सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर (Cervical and Breast cancer) से बचाव के लिए जरूरी है कि समय पर इनकी पहचान की जायें। इसके लिए महिलाएं स्वयं जागरूक हो और अपने परिवार व आस-पास की महिलाओं को भी जागरूक करें।

यह बातें राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मातृ एवं शिशु अस्पताल की डा. नीतू सिंह ने लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता संगोष्ठी में कही। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में स्क्रीनिंग की सुविधाएं हैं, सभी महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के महत्व के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: टीबी से लड़ने के लिए दवा के साथ पोषण भी जरूरी

लोकबंधु अस्पताल की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने गायनी ओपीडी में उपस्थित मरीजों एवं नर्सिंग स्टाफ को ब्रेस्ट कैंसर की स्वयं परीक्षण तकनीक (Self-Analysis Techniques) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार की अन्य महिलाओं को भी इस विषय में जागरूक करें, ताकि समय रहते कैंसर का निदान संभव हो सके। इस अवसर पर जयती श्रीवास्तव, उप सभापति, सीएलडीएफ सहकारिता विभाग, व समाज सेविका मीना महेश्वरी भी मौजूद रही। उन्होंने समाज में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित विषयों पर विचार साझा किए।

इसे भी पढ़ें: विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में प्रो. रविन्द्र कुमार गर्ग समेत पीजीआई के 15 डॉॅक्टर

संगोष्ठी में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभियान को निरंतर आगे बढ़ाते रहने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

 

Exit mobile version