साल 2024 में नहीं हो पाया था पीजीआई का दीक्षांत
Lucknow: संजय गाँधी पीजीआई (SGPGI) अपना 29वां दीक्षांत समारोह (Convocation) मंगलवार 16 सितम्बर को मनाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। दीक्षांत में संस्थान से पीएचडी, डीएम, एमसीएच, एमडी, बीएससी और एमएससी नर्सिंग समेत दूसरे कोर्स करने वाले 417 छात्रों को डिग्री और पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह समेत कई अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
दीक्षांत समारों में शोध और चिकित्सा गतिविधियों में उत्कृष्टï काम करने वाले 17 डॉक्टर और रेजिडेंट को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पूर्व सोमवार को निदेशक प्रो. आरके धीमान और डीन प्रो. शालीन कुमार के निर्देशन में श्रुति सभागार में शोभा यात्रा, डिग्री एवं पुरस्कार वितरण का रिहर्सल किया गया। इस मौके पर अवार्ड पाने वाले डॉक्टर, रेजिडेंट और डिग्री पाने छात्र मौजूद रहे। समारोह के मुख्य अतिथि एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हैदराबाद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी होंगे। प्रसिद्ध पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. रेड्डी वर्ष 2002 पद्मश्रीमें, 2016 में पद्म भूषण और 2025 में पद्म विभूषण पाने वाले पहले भारतीय चिकित्सक हैं। डॉ. रेड्डी दीक्षांत समारोह में छात्रों को सम्बोधित करें।
इसे भी पढ़ें: TET Exam प्रदेश के चार लाख शिक्षकों की लड़ाई आखिर दम तक लड़ेगा आरएसएम: प्रदेश अध्यक्ष
पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमन संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। समारोह में संस्थान में उत्कृष्ट शोध करने वाले संकाय सदस्य को डॉ. एसआर नायक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ शिक्षार्थी को प्रो. एसएस अग्रवाल पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ डीएम व एमसीएच छात्र को डॉ. आरके शर्मा पुरस्कार दिया जाएगा। पिछले साल दीक्षांत नहीं होने की वजह से इस बार दो वर्ष के विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।
415 को डिग्री और 17 विशेष पुरस्कार
पीजीआई के 29वें दीक्षांत समारोह में 415 विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें 208 पुरुष और 207 महिला छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
इनको मिलेगी
बीएससी (सीएमटी)- 67 विद्यार्थी
बीएससी नर्सिंग – 79 विद्यार्थी
एमएससी (सीएमटी) – 27 विद्यार्थी
एमएससी (नर्सिंग) – 4 विद्यार्थी
एमएचए – 03 विद्यार्थी
एमडी – 41 विद्यार्थी
एमएस – 2 विद्यार्थी
पीडीसीसी – 82 विद्यार्थी
पीडीएएफ – 16 विद्यार्थी
डीएम – 52 विद्यार्थी
एमसीएच – 25 विद्यार्थी
पीएचडी – 17 विद्यार्थी
17 विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे
प्रो. एस.आर. नाइक अवार्ड – 2
प्रो. एस.एस. अग्रवाल अवार्ड – 3
प्रो. आर.के. शर्मा अवार्ड – 2
डॉ. सब्यसाची सरकार अवार्ड – 1
अधिकतम पेटेंट – 5 शोधार्थियों को
अधिकतम एक्सट्राम्यूरल ग्रांट्स – 2 को
अधिकतम इंट्राम्यूरल ग्रांट्स विभाग – 2 को