भारत

बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने में सहयोग करें प्रधान: बीएसए

माताएं नियमित रूप से विद्यालय में जाने बच्चों का हाल: ऋचा सिंह

रायबरेली। अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हरियावां में स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने रवाना किया। इसके साथ बच्चों को उन्होंने परीक्षाफल और पुस्तकें भी वितरित की। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक से नामांकन कराने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाते हुए बीएसए ने अभिभावकों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जन-जन की सहभागिता से ही शिक्षा की अलख हमेशा जगी रहेगी। उन्होंने ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामवासियों से बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने की अपील की। उन्होंने माताओं से कहा कि आप लोग बच्चों पर अवश्य ध्यान दें। उन्हें नियमित रूप से विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें।

अमावां बीईओ ऋचा सिंह ने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने में सबसे बड़ी भूमिका माताएं ही निभाती हैं। वे लोग विद्यालय में आकर अपने बच्चे की प्रगति जान सकती है। एमडीएम कैसा बन रहा है, इसको भी देख सकती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी के दौरान अधिक नामांकन बढ़ाने पर चर्चा की गई।

अभिभावकों से अधिक से अधिक नामांकन कराने की अपील की। शिक्षक नेता मुकेश द्विवेदी ने कहा कि प्राइवेट विद्यालय सिर्फ आपका शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग चार से पांच साल तक अपने विद्यालय चलाते हैं और फिर बाद में बंद हो जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन नीरज रावत ने किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव, एसएमसी अध्यक्ष रामकेश, शिक्षक अशोक प्रियदर्शी, सूर्य प्रकाश, बृज कुमारी, अब्दुल मन्नान, प्रतिभा सिंह, दीपेश वर्मा, अजय, जगदीश यादव, कमल अहिरवार, अमर सिंह, मुकेश यादव, शैलेश श्रीवास्तव, रामचन्द्र यादव, चन्द्रकांत त्रिपाठी, शारिक अनवर, अश्वनी कनौजिया, प्रज्ञा विश्वकर्मा, शिखा त्रिपाठी, शिव प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button