लखनऊ में अटेवा की मोहल्ला बैठक, 25 नवंबर को दिल्ली रैली में शामिल होने का आह्वान

LUCKNOW: पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण समाप्त करने की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से शनिवार शाम फैजुल्लागंज वार्ड स्थित बसंत विहार द्वितीय में एक मोहल्ला जागरूकता बैठक आयोजित हुई। यह बैठक संतोष विश्वकर्मा के आवास पर हुई जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि “पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है। इस लाठी को पाने के लिए सभी शिक्षक व कर्मचारियों को सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करना होगा।” उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील की कि वे 25 नवंबर को नई दिल्ली में NMOPS/अटेवा द्वारा आयोजित होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
विशिष्ट अतिथि मंडलीय मंत्री यश कुमार राठौर ने कहा कि मोहल्ला बैठकों के जरिए लगातार कर्मचारियों और शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में रमेश पाल, उमेश चौधरी, विशाल श्रीवास्तव, शिव गोविंद वर्मा, संतोष कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार राव और नागेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।