भारत
कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली
![](https://thecoverage.net/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240201-WA0009-780x470.jpg)
Raebareli: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों पेट में कीड़ो के मरने की दवा खिलाई गई। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में अभियान के तहत 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को उम्र के अनुसार एल्बेंडाजोल की टैबलेट्स खिलाई गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा व धर्मेश यादव ने बताया कि बच्चों को अभियान के तहत आज एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की गोली 6 से 14 साल तक के बच्चों को दी गई।बच्चों को गोली देने के दौरान विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका किला नगर में बच्चों को प्रधानाध्यापिका शांति अकेला के नेतृत्व में 145 बच्चों को दवाई खिलाई गई। इस मौके पर एएनएम नेहा सिंह, शिक्षक आशीष तिवारी, सीमा दीक्षित, सपना द्विवेदी, रेशम निशा, प्रेरणा, पार्वती आदि लोग मौजूद रहे।