सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने धूमधाम से पूरे देश में मनाई अंबेडकर जयंती

Lucknow: सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन व सुदर्शन समुदाय अंबेडकर चेतना समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवक डीके सुदर्शन के नेतृत्व में 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई ।
सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के सदस्यों ने लखनऊ सहित पूरे प्रदेश व देश मे बड़ी संख्या में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
सुदर्शन ने इस खास मौके पर लोगों को याद दिलाया कि खासकर दलितं, आदिवासियों, पिछडे वर्गों व अन्य उपेक्षितों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, भाजपा शासनकाल में भी लगातार ‘बदहाल व ‘बदतर हैं तथा अब तो इन वर्गों ‘के आरक्षण ‘के संवैधानिक अधिकार पर भी हर प्रकार का सुनियोजित ‘कुठाराघात होने से रोजगार के अभाव में इनके हालात कछ बेहतर होने के बजाय ज्यादातर बिगड़ते ही चले जा रहे हैं, जो अति-चिन्तनीय है!
सुदर्शन ने कहा कि आज वर्तमान में देश के अंदर दलितों पर आए दिन बढ़ती हिंसक घटनाएं यह दर्शाता है कि भाजपा शासन काल में दलित अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है! कार्यक्रम में डीके सुदर्शन, राजेन्द्र धानुक, अमर सुदर्शन,साहिल सुदर्शन, माही, ट्विंकल सुदर्शन, अमन सुदर्शन, विनोद सुदर्शन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।