India

लखनऊ में आवास विकास परिषद के 2500 फ्लैटों की बुकिंग सितंबर से शुरू, 10 प्रतिशत छूट पर मिलेंगे घर

लखऊ सहित विविभन्‍न जिलों में उत्‍तर प्रदेश में 11000 फ्लैटों की बुकिंग शुरू होगी, 1.25 लाख मासिक आय वालों को मिलेगी वरीयता

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। लखनऊ में स्थित आवास विकास परिषद की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध करीब 2500 रिक्त फ्लैटों की बुकिंग सितंबर माह से शुरू होने जा रही है। इन फ्लैटों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जाएगी।

इन फ्लैटों में गोमतीनगर विस्तार, वृंदावन योजना, रायबरेली रोड योजना और शारदानगर योजना जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थित बहुमंजिला आवास शामिल हैं। परिषद ने घोषणा की है कि आमजन की सुविधा के लिए इस बार 10 प्रतिशत तक की छूट योजना भी लागू की जाएगी, जिससे आवास खरीदने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष एवं सचिव अजय चौहान के अनुसार, पूरे प्रदेश में कुल 11,000 फ्लैटों की बुकिंग प्रस्तावित है, जिनमें से लखनऊ में 2500 फ्लैट उपलब्ध हैं। परिषद की योजनाओं में 1.25 लाख रुपये तक की मासिक आय वाले वर्ग के लिए 25 प्रतिशत फ्लैट आरक्षित किए जाएंगे, जिससे निम्न आय वर्ग के परिवारों को भी अपने घर का सपना साकार करने का अवसर मिल सके।

खास बातें:

  • सितंबर से बुकिंग प्रक्रिया की शुरुआत

  • लखनऊ में कुल 2500 फ्लैट उपलब्ध

  • प्रमुख योजनाएं: गोमतीनगर विस्तार, वृंदावन, रायबरेली रोड, शारदानगर

  • 10% तक की छूट स्कीम 1 अगस्त से लागू

  • निम्न आय वर्ग के लिए 25% फ्लैट आरक्षित

आवास विकास परिषद की इस पहल से राजधानी में घर की तलाश कर रहे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी। खासकर उन लोगों को जो सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सुरक्षित और किफायती आवास की अपेक्षा रखते हैं।

इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी आदि क्षेत्रों में रिक्त फ्लैट हैं। परिषद 1.25 लाख रुपये तक की आय वाले वर्ग को 25 प्रतिशत फ्लैट आरक्षित कर रही है।

आवास विकास परिषद के सचिव अजय चौहान ने बताया कि एक अगस्त से परिषद की सभी योजनाओं में 10% डिस्काउंट स्कीम भी लागू कर दी जाएगी।

अयोध्या में और मुकुंदों के लिए जल्द खुलेंगे पंजीकरण

अयोध्या में गुप्तारघाट योजना और सरयू नदी के किनारे प्रस्तावित योजना में भूखंडों के लिए जल्दी ही पंजीकरण खोले जाएंगे। बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अयोध्या में गुप्तारघाट क्षेत्र में 132 एकड़ क्षेत्र में योजना प्रस्तावित है। इसके अलावा कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी आदि क्षेत्रों में भी योजनाएं लाने की तैयारी है।

165 एकड़ में विकसित होगी उन्नाव आवासीय योजना

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी विकास खंड में विकास परिषद की प्रस्तावित योजना को आवास विकास बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। योजना 165.306 एकड़ में फैली होगी। इसकी अनुमानित लागत 700 करोड़ रुपये बताई गई है।

वाराणसी के जीटी रोड हाइवे पर नई आवासीय योजना

वाराणसी में जीटी रोड हाइवे पर नई योजना लाने की स्वीकृति दी गई है। इस योजना में 535.9258 करोड़ रुपये खर्च कर 3189.09 वर्गमीटर क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button