बजट 2025: 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा
लखनऊ : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया. उन्होंने बताया कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते आएगा.
- 2014 में 2.5 लाख रुपए टैक्स फ्री
- 2019 में 5 लाख रुपए टैक्स फ्री
- 2023 में 7 लाख रुपए टैक्स फ्री
- 2025 में 12 लाख रुपए टैक्सी फ्री
चार लाख रुपए तक इनकम टैक्स रेट शून्य
इसका मतलब यह हुआ कि सभी तरह के आयकर देने वालों को टैक्स स्लैब्स में मिला फ़ायदा.
सस्ती होंगी कैंसर जैसी बीमारियों की दवाएं
वित्तमंत्री ने कहा, जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे. कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम घटाने के लिए कस्टम ड्यूटी घटाई गई. 6 जीवनरक्षक दवाओं और कैंसर की 36 दवाएं टैक्स फ़्री की गईं।
उन्होंने बताया कि कस्टम से 7 टैरिफ़ रेट हटाए जाएंगे. 57 दवाओं को नि:शुल्क दवा के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
इससे पहले, वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में कहा, “हमारी अर्थव्यस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. पिछले दस वर्षों में हमारे विकास कार्यों के ट्रैक रिकॉर्ड और ढांचागत सुधारों ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान खींचा है.”
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट है. जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां आम बजट पेश कर रही हैं।
इसके अलावा बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की घोषणा की है. इसे तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा.
स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए 30 हज़ार रुपये का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा. इसे यूपीआई से जोड़ा जाएगा.
बच्चों में वैज्ञानिक सोच में विकास के लिए स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी. अगले 5 साल में देशभर में ऐसी 50 हज़ार लैब बनाई जाएगी.
सक्षम आंगनवाड़ी पोषण 2.0 में पोषण के लिए उचित राशि जारी की जाएगी. इसके अंतर्गत 8 करोड़ बच्चों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही 1 करोड़ गर्भवती को लाभ मिलेगा.
बजट में गिग वर्कर्स को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. अब गिग वर्कर्स ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे. इसमें उनको आईडी कार्ड जारी किया जाएगा. इसके साथ ही पीएम जन आरोग्य योजना के अतंर्गत स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना
बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. यह इसके उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक में सहायता करेगा. वित्त मंत्री ने कहा है कि इससे मखाना किसानों को फ़ायदा देगा. दुनिया का क़रीब 85 फ़ीसदी मखाना भारत में होता है. भारत का 90 फ़ीसदी मखाना बिहार में होता है. बिहार के मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज मखाने की खेती के लिए विख्यात हैं. मिथिलांचल, कदम कदम पर पोखर (तालाब), मछली और मखाना के लिए दुनिया में जाना जाता है. इस वजह से ये ख़बर बिहार के मखाना किसानों के लिए अहम है.
पावर सेक्टर को बजट से मिलेगी ऊर्जा
विकसित भारत के लिए न्यूकिलयर एनर्जी मिशन की स्थापना की जाएगी। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक 100 गीगा वाट न्यूक्लियर एनर्जी का उत्पादन करना है। इसमें प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी के लिए प्रयास किए जाएंगे। न्यूक्लियर एनर्जी की रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए न्यूकिलयर एनर्जी मिशन की स्थापना की जाएगी।
20 हजार करोड़ की लागत से छोटे माड्यूलर रिएक्टर की स्थापना की जाएगी। कम से 5 छोटे माड्यूलर रिएक्टर का संचालन 2033 तक शुरू हो जाएंगे।
रीजनल एयर कनेक्टीविटी के लिए 120 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। जिनसे करीब 4 करोड़ अतिरिक्त पैसेंजर को आने जाने में सहूलियत होगी। बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।