खेल

नेशनल स्तर पर खेलकर परिषदीय विद्यालयों का नाम ऊंचा कर रहे बच्चे

बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, जीत-हार नहीं बल्कि खेल भावना से बच्चे करें प्रतियोगिता में प्रतिभाग: सीडीओ

रायबरेली। आसमान में उमड़े बादलों और हल्‍की बूंदाबांदी के बीच सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता पुलिस लाइन मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव और डीआईओएस ओमकार राणा ने किया। आसमान में बादलों के बीच शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता में पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गोला फेंक और लम्बी कूद की प्रतियोगिताएं कराई गई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सीडीओ पूजा यादव ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आज नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में खेलकर विभाग और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही साथ अब बच्चे शिक्षकों के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता स्तर पर भी बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यहां पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को हमेशा ही यह सोचकर खेलना चाहिए कि हम मैदान को फतेह करके ही रहेंगे। आज यहां पर आप जीतेंगे या फिर कोई और लेकिन मैदान से बहुत ही कुछ सिखकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ ही साथ भविष्य में प्रतियोगिता में भाग लेने का एहसास भी होता है।

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह और डीआईओएस ओंकार राणा ने कहा कि यहाँ से जीतने वाले बच्चे ही आगे चलकर प्रदेश और नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है तो वही उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने जीत-हार की भावना से नहीं बल्कि खेल के प्रति समर्पण के माध्यम से प्रतियोगिता में खेलने की अपील की।

खेल भावना की शपथ छात्रा रिया ने दिलाई और सीडीओ पूजा यादव ने विगत वर्ष की विजेता खिलाड़ी क्षमा सिंह को मशाल देकर खेलों का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलाटेकई, लालगंज क्षेत्र के मीठापुर बढ़ैइया स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति व अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार व डॉ. अभिषेक द्विवेदी ने किया।

इस मौके पर बीईओ राही बृजलाल, रामचंद्र यादव, राम मिलन यादव, वरुण मिश्रा, सत्यप्रकाश यादव, विजय कुमार, कुलदीप, गौरव मिश्रा, प्रियंका सिंह, अनिल मिश्रा, अविनाश गुप्ता, धर्मेश यादव, शिक्षक संघ से समर बहादुर सिंह, राघवेंद्र यादव, बीरेंद्र सिंह, मधुकर सिंह, संजय सिंह, राजेश शुक्ला, चंद्रमणि, पंकज, महेंद्र यादव, शैलेष यादव, आदित्य नारायण, सरिता नागेंद्र, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, प्रतिमा सिंह, निरूपमा बाजपेई, लक्ष्मी सिंह, ब्रजेन्द्र, सुनीता सिंह, मीनाक्षी शुक्ला, विजय सिंह, पूनम कुशवाहा, सूर्यप्रकाश, निरूपमा सोनकर, रामभरत राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

पहले दिन का यह रहा परिणाम

पुलिस लाइंस के मैदान पर चल ही प्रतियोगिता में पहले गोला फेंक, लम्बी कूद, डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिताएं हुई। गोला फेंक में जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में पहले, दूसरे और तीसरे पर क्रमशः कमल, विशाल, गौरव, आकांक्षा सिंह, तनवी सिंह, आंशिका पाल, ऊंची कूद में बालक वर्ग में सौरभ, दुर्गेश, अरूण, बालिका में मंगला सरोज, काजल व यशी, लम्बी कूद में बालक में आदित्य, सौरभ, शैलेन्द्र, बालिका में कामिनी, अंजली सिंह, ज्योया, डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में स्वाती, अंशी, आकांक्षा सिंह, बालक में शिखर, कमल, प्रियांशु रहे। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में लम्बी कूद बालिका वर्ग में शीबा, संध्या, शुभी पटेल, बालक में नागेश, अभिलाष और शनी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button