Health

हृदय रोग (Heart Disease) से पीड़ित बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज

Lucknow: हृदय रोग (Heart Disease) से पीड़ित बच्चों को अब और बेहतर इलाज मिल सकेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) ने संजय गांधी पीजीआई में हार्ट सेंटर के आईसीयू (ICU) प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया।

यह प्रोजेक्ट सलोनी हार्ट सेंटर में संचालित होगा, जो बच्चों की जन्मजात हृदय बीमारियों के उपचार के लिए समर्पित है। इस मौके पर एसबीआई फाउंडेशन ने लगभग 10 करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया। जिससे सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों और जरूरी संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में बच्चों के हृदय रोगों के लिए उच्चस्तरीय उपचार सुविधा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे सलोनी हार्ट सेंटर ने पूरा किया है।

उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुए इस सेंटर में अब तक 300 से अधिक बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी हो चुकी है। सेंटर का पहला चरण पूरी तरह क्रियाशील है, जबकि दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने सलोनी हार्ट फाउंडेशन की संचालक मिली सेठ और हिमांशु सेठ के प्रयासों की सराहना की, साथ ही एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग को भी ऐतिहासिक बताया। उन्होंने इसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का प्रत्यक्ष सफल बताते हुए कहा कि यह पहल हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद जगा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे राज्य ने इंसेफेलाइटिस के उन्मूलन में सफलता प्राप्त की है, वैसे ही अब बच्चों के हृदय रोगों के उपचार में भी ठोस प्रगति हो रही है। उन्होंने आशा जताई कि एसबीआई फाउंडेशन का सहयोग आने वाले समय में सेंटर को और अधिक सक्षम बनाएगा तथा यह प्रोजेक्ट बच्चों के जीवन की रक्षा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में पीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने सेंटर की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सलोनी फाउंडेशन, एसबीआई, एसजीपीजीआई और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button