नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET फरवरी 2026 की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अहम और राहत भरी खबर दी है। बोर्ड ने आवेदन की खिड़की (Application Window) को फिर से खोल दिया है, लेकिन इसके साथ एक बड़ी शर्त भी लगाई है।
25 दिसंबर 2025 को जारी पब्लिक नोटिस के अनुसार, यह मौका नए उम्मीदवारों (Fresh Registrations) के लिए नहीं है, बल्कि केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अपना फॉर्म पूरा सबमिट (Submit) नहीं कर पाए थे। अब वह फार्म पूरा कर पाएंगे और उसमें करेक्शन भर कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को CTET 2026 की वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाना होगा।
किसे मिलेगा मौका और कब तक?
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि डाटा की जांच में पाया गया कि 1,61,127 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन उनका फॉर्म ‘इनकम्प्लीट’ (Incomplete) रह गया। चूँकि सीटीईटी का यह संस्करण (21st Edition) एक साल के अंतराल के बाद हो रहा है, इसलिए बोर्ड ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इन उम्मीदवारों को ‘वन-टाइम फैसिलिटी’ (One-time facility) दी है।
-
विंडो खुलने का समय: 27 दिसंबर 2025, सुबह 11:00 बजे से
-
अंतिम समय (Deadline): 30 दिसंबर 2025, रात 11:59 बजे तक
‘नए आवेदन’ स्वीकार नहीं होंगे (No Fresh Registration)
नोटिस में साफ-साफ लिखा गया है कि इस अवधि (27 से 30 दिसंबर) के दौरान कोई भी नया पंजीकरण (New/Fresh Registration) स्वीकार नहीं किया जाएगा। यानी जिन्होंने पहले कभी लॉग-इन नहीं किया, वे अब फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
फॉर्म में सुधार (Correction) का भी यही आखिरी मौका
बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपना फॉर्म पूरा करते समय अपनी डीटेल्स (विवरण) को अच्छी तरह जांच लें और यदि कोई गलती है तो उसे सुधार लें। फॉर्म सबमिट होने के बाद करेक्शन का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, आवेदन की अंतिम तारीख (18 दिसंबर 2025) के बाद कई उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि पोर्टल धीमा (non-responsive) होने के कारण वे फॉर्म नहीं भर पाए। हालांकि, सीबीएसई ने जांच में पाया कि आखिरी दो दिनों में ही करीब 7.6 लाख उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था, इसलिए पोर्टल खराब होने का दावा पूरी तरह सही नहीं था। लेकिन बड़ी संख्या में अधूरे फॉर्म्स को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
