Health
डॉ. अजय वर्मा चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की फेलोशिप से सम्मानित

Lucknow: डॉ. अजय वर्मा को चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (CCI) की फेलोशिप (Fellowship) से सम्मानित किया गया है। यह फेलोशिप उन्हें श्वसन चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान, अनुसंधान कार्य, और चिकित्सा शिक्षा में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रदान की गई है।
डा. अजय को यह सम्मान बीते 23 अगस्त को कोलकाता में आयोजित चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (chest council of India) के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर प्रदान किया गया। मौजूदा समय में डा. अजय वर्मा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
डॉ. वर्मा ने विगत वर्षों में अस्थमा, सीओपीडी, पोस्ट-कोविड फेफड़ों की जटिलताएं, और इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुसंधान किये हैं।