इमरजेंसी सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पायलट
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया गया पायलट डे (Pilot Day), बेहतर कार्य करने वाले पायलट किए गए सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पायलट डे (Pilot Day) पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। राज्य के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं में कार्यरत पायलटों के योगदान को सराहा गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केक काटकर सेलीब्रेट किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पायलटों (एम्बुलेंस ड्राइवर) को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 108 एवं 102 आपातकालीन सेवाओं का संचालन ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के माध्यम से किया जाता है। संस्था की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में उत्साह के साथ पायलट डे मनाया गया।
संस्था के प्रेसिडेंट टीवीएसके रेड्डी (TVSK Reddy) ने पायलटों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “एम्बुलेंस पायलट (ड्राइवर) इमरजेंसी सेवाओं की रीढ़ की हड्डी हैं। मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) में हर पल कीमती होता है। ऐसे कठिन क्षणों में हमारे एंबुलेंस पायलट का योगदान किसी हीरो से कम नहीं होता। रोड ट्रैफिक, समय का दबाव और मरीज की नाज़ुक स्थिति के बीच पायलट जिस धैर्य, सूझबूझ और जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाते हैं, वह अत्यंत सराहनीय है।”
जिलों में मुख्य चिकित्साअधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए पायलट को सम्मानित किया गया और उनके साहसिक कार्यों की सराहना की गई।
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (EMRI GHS) की ओर से सभी एम्बुलेंस पायलटों को उनके सेवा भाव, समर्पण और मानवता के प्रति उत्तरदायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
ईएमआरआई (इमर्जेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट) ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (EMRI GHS) भारत में विश्वस्तरीय आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था है। भारत में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (EMRI GHS) आज भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत कार्य करने वाली सबसे बड़ी पेशेवर आपातकालीन सेवा प्रदाता है। देश में प्री हॉस्पिटल केयर के लिए ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (EMRI GHS) का नाम सबसे पहले आता है