कर्मचारियों ने कहा-पुरानी पेंशन के सिवाय कुछ स्वीकार नहीं
रायबरेली। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक शहीद स्मारक में आयोजित की गई।
जिला संयोजक इरफ़ान ख़ान, महामंत्री राजकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्या ने कहा पुरानी पेंशन बहाल करने की जगह सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लॉन्च की है जो किसी भी तरह से शिक्षक एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे को सुरक्षित एवं संरक्षित करने में सक्षम नहीं होगी। शिक्षक कर्मचारी इस यूनिफाइड पेंशन स्कीम को स्वीकार नहीं करेगा। सरकार अगर शिक्षक कर्मचारियों का सच में भला चाहती है तो उसे पुरानी पेंशन को पुनः बहाल कर देना चाहिए।
संरक्षक राजेश यादव, मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसीम प्रवक्ता मयंक वर्मा एवं अनवर अली ने कहा शिक्षक कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन की माँग पर आज भी अडिग हैं। आगामी दिनों में आन्दोलन को और अधिक मजबूत और धारदार बनाए जाने के लिए जागरूकता अभियान एवं वोट फ़ॉर ओपीएस चलाया जाएगा। ताकि विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए देश भर में माहौल बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही बैठक में विभिन्न मुद्दों और सदस्यता अभियान को और तेजी दिए जाने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर आशीष पटेल, अविनाश यादव, सतीश चौरसिया, सर्वेश पटेल, अनिल यादव, तुलसीराम, इन्द्रसेन यादव, पवन पाण्डेय आदि अटेवियन साथी उपस्थित रहे।