रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में अब स्मार्ट क्लास
रायबरेली। जिले के आदर्श विद्यालयों में से एक राही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में 30 सितंबर को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस स्मार्ट क्लॉस का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर व खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल ने विद्यालय की छात्रा अंशिका के साथ में फीता काटकर किया गया।
राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अजय सिंह ने बताया कि विद्यालय को स्मार्ट टी.वी. अवधेश कुमार अग्रवाल की प्रेरणा से (सोशल वेलफेयर अपलिफ्टमेंट समूह, नई दिल्ली) दीपक मित्तल बैंगलौर ने अपनी स्वर्गीय माता शकुंतला देवी जी की स्मृति में ग्रामीण परिवेश के बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु भेंट किया है। इस अवसर पर लगभग एक शतक अभिभावक मौजूद रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल व खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर ने अवधेश कुमार अग्रवाल व दीपक मित्तल जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे ही अपने पूर्वजों की याद में परिषदीय विद्यालयों को सहयोग किया जा सकता है। स्मार्ट टी. वी. पाकर विद्यालय के बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवबहादुर, अजय सिंह, बन्दना व माया देवी ने कोटिशः आभार व्यक्त किया।