
Lucknow: यूपी के सभी मेडिकल कॉलेज (Medical College), कानपुर के हृदय रोग संस्थान व जेके कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज की व्यवस्था और मजबूत की जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य (Principal) व संस्थान के निदेशक (Director) रोजाना खुद कैम्पस का राउंड लेंगे। राउंड के दौरान ली गई मुख्यालय को फोटो भेजेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education) के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि अगर कोई प्राचार्य या निदेशक किसी दिन राउंड नहीं ले पाते हैं तो उनके स्थान पर उप प्राचार्य (Vice Principal) व सीएमएस (CMS) राउंड लेंगे। राउंड के वक्त सुरक्षाधिकारी व सफाई सुपर वाइजर भी साथ रहेंगे। ताकि किसी भी तरह की कमी मिलने पर उसका तत्काल निस्तारण कराया जा सके।
कॉलेज व संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी। भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी। परिसर में गल्र्स हॉस्टल, इमरजेंसी जैसी संवेदनशील जगहों पर पूर्व सैनिकों की तैनाती जाएगी। इसके लिए प्राचार्य सैनिक कल्याण निगम (sainik kalyan Nigam)से संपर्क करें। हॉस्टल व अस्पताल परिसर में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों की सर्विलांस की व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। कैंमरों का एक्सेस प्राचाार्य, सीएमएस, वार्डन व सुरक्षाधिकारी के मोबाइल पर रहेगा। साफ सफाई, भोजन, लांड्री आदि में कमी मिलने पर एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी। पेमेंट में कटौती भी की जाएगी।
इमरजेंसी में तुंरत मिले इलाज
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि ट्रॉमा सेंटरों में पर्याप्त डॉक्टर, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए जाएं ताकि मरीजों को इलाज, जांच आदि की दिक्कत न हो। 24 घंटे पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी की जांच की सुविधा मुहैया कराई जाये। ब्लड बैंक के संचालन में भी लापरवाही न बरती जाए। एएलएस एम्बुलेंस के संचालन को लेकर सीएमओ समन्वय बनाएं। मरीजों को कम समय में एम्बुलेंस मुहैया कराई जाये।
आईसीयू बेड का संचालन करें
आईसीयू का संचालन व ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। इससे गंभीर मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी। हॉस्टल व मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराएं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के संपर्क रखें। संस्थान में उपलब्ध सभी उपकरण क्रियशील बनाएं।
पीजी सीटें बढ़ाई जाएं
डिप्टी सीएम ने कहा कि पीजी की सीटें बढ़ाई जाएं। इसके लिए एनएमसी के मानकों को पूरा करें। फैकल्टी के नियमित पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाले जाएं। ताकि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया चालू की जाए। साथ ही संविदा पर शिक्षकों की भर्ती के लिए समय-समय पर साक्षात्कार आयोजित किए जाएं।
आयुष्मान के बजट से मरीजों को दें राहत
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का काफी बजट कॉलेजों के पास है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इसका इस्तेमाल मरीजों के हितों के लिए किया जाए। मरीजों को साफ चादरे व तकिया आदि मुहैया कराई जाए। पीने का साफ पानी मुहैया कराया जाये।